Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चकनाचूर किया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, डीवाई पाटिल स्टेडियम में मजाक बना इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 07:11 PM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 400 रन का आंकड़ा पार करने के साथ ही 73 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। टेस्ट मैच में पहले दिन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटर्स का जलवा रहा। शुभा सतीश, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 410 रन लगा दिए हैं। इसके साथ ही हरमनप्रीत एंड कंपनी ने 73 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है।

    73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 400 रन का आंकड़ा पार करने के साथ ही 73 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। टेस्ट मैच में पहले दिन किसी भी टीम द्वारा महिला क्रिकेट में बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साल 1960 में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 376 रन बनाए थे। टेस्ट मैच के एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिन्होंने 1935 में 475 रन कूटे थे।

    शुभा ने तोड़ा मंधाना का रिकॉर्ड

    टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में ही शुभा सतीश बल्ले से छाप छोड़ने में सफल रहीं। शुभा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों पर 69 रन की दमदार पारी खेली। शुभा ने अपना अर्धशतक महज 49 गेंदों पर पूरा किया। युवा बैटर ने इस मामले में स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना ने साल 2021 में 51 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।

    यह भी पढ़ेंAUS vs PAK: गेंद ने बल्लेबाज-कीपर को छकाया, फील्डर भी नहीं लगा सका स्टंप पर निशाना, Warner को मिले जीवनदान को देखकर नहीं रुकेगी हंसी

    भारतीय बैटर्स का रहा बोलबाला

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना महज 17 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा भी 19 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शुभा सतीश के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाते हुए 115 रन जोड़े। शुभा सतीश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंदों पर 69 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, जेमिमा ने 68 रन का योगदान दिया।

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया और 49 रन की दमदार पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारतीय टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दीप्ति 60 और पूजा वास्त्रकर 4 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं।