Mohammed Siraj: फाइनल में दिखा मियां का मैजिक, 1 ओवर में 4 बैटर्स को किया पस्त, ODI में हासिल किया खास मुकाम
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि टीम के लिए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mohammed Siraj Fifer IND vs SL Asia Cup Final Match: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित नहीं नजर आ रहा है।
मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने फाइनल मैच में एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़कर रख दी। मैच में सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
IND vs SL: Mohammed Siraj ने पूरे किए वनडे में 50 विकेट
.jpg)
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जडेजा के हाथों पथुम निसंका को कैच आउट कराया। इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका को चलता किया। वहीं, अपने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को अपने जाल में फंसाया।
Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
इस तरह IND vs SL मैच में एक ही ओवर में चार विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज ओवरऑल फॉर्मेट में पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
वनडे में ये कारनामा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज
वहीं, मोहम्मद सिराज से पहले लसिथ मलिंगा, चमिंडा वास ने वनडे में एक ही ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। वनडे क्रिकेट में एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
1-10 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट (साल 2021 से वनडे में)
मोहम्मद सिराज- 31
फजलहक फारूकी- 18
मैट हेनरी- 18
सबसे तेज 5 वनडे विकेट (गेंद के हिसाब से)
मोहम्मद सिराज (आज 2023)*- 16 गेंदों में
चमिंडा वास (बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में)- 16 गेंदों में
रायन बर्ल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 में) -18 गेंदों में

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।