Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: Rohit Sharma ने मैदान पर कदम रखते ही हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, सचिन-धोनी भी छूटे पीछे

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 03:29 PM (IST)

    एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोंलबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श ...और पढ़ें

    Hero Image
    Asia Cup Final 2023: Rohit Sharma ने मैदान पर उतरते ही हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Record IND vs SL Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोंलबो के आर  प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया।

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान बताया कि प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है।

    रोहित शर्मा के लिए आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ ये रोहित का 250वां वनडे मैच है। ऐसे में इस फाइनल मैच को जीतकर कप्तान रोहित भारत को आठवीं बार खिताब जिताना चाहेंगे। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में कदम रखते ही कप्तान रोहित ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

    Rohit Sharma ने मैदान पर उतरते ही हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

    दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मैच में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा कुल मिलाकर पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल खेलने के मामले पहले भारतीय बन गए है।

    रोहित ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने चार-चार बार फाइनल खेला था।

    यह भी पढ़ें:

    भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Australia टीम का एलान, स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर, Glenn Maxwell की हुई वापसी

    IND vs SL: रोहित शर्मा का 250वां वनडे मैच

    बता दें कि श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ रोहित शर्मा अपना 250वां वनडे मैच खेल रहे है। उनसे ज्यादा वनडे मैच सचिन तेंदुलकर (463), एमएस धोनी, (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली( 308), युवराज सिंह (301), विराट कोहली (279), अनुल कुंबले (269) मैच खेले हैं।

    इसके साथ ही रोहित शर्मा 250 वनडे मैच खेलने वाले 9वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।