IND vs SA Test: Virat Kohli ने दूसरी पारी में बल्ले से मचाई तबाही, सहवाग को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर-1
Virat Kohli Records at Centurion Test भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट के बल्ले से दूसरी पारी में 76 रन निकले। उन्होंने इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। आइए जानते हैं किंग कोहली के इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Records at Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। विराट कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादान रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
IND vs SA Test: Virat Kohli ने बनाया महारिकॉर्ड, एक झटके में सहवाग-द्रविड़ को छोड़ा पीछे
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की दूसरी पारी से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में चौथे स्थान पर थे, लेकिन दूसरी पारी में बल्ले से 76 रन बनाने के बाद किंग कोहली इस लिस्ट में एक ही झटके में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने इस दौरान राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने करियर के दौरान इस टीम के खिलाफ 21 मैचों में 1252 रन बनाए थे, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 15 मैचों में 1306 रन बनाए थे। बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 38 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी 76 रन बनाए।
फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिनके नाम 1741 रन हैं।
Virat Kohli ने कुमार संगाकार को छोड़ा पीछे
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने IND vs SA के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 28 रन बनाने के साथ ही एक और खास मुकाम हासिल किया। किंग कोहली इस कैलेंडर ईयर 2023 में 2000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामले में नंबर 1 बन गए हैं। किंग कोहली ने 7 बार ये कमाल किया हैं। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 6 बार ये कारनामा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।