IND vs NZ: रोहित शर्मा पर '13 का खतरा', कहीं हो न जाए सेमीफाइनल से पहले बड़ी गड़बड़!
भारतीय टीम एक बार फिर टॉस की जंग हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा को सिक्के का साथ नहीं मिला और ये मिचेल सैंटनर के पक्ष में गिरा। इसी के साथ भारत पर 13 का खतरा मंडरा रहा है। ये खतरा वो भी न्यूजीलैंड के सामने बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। भारत को बचना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक दमदार खेल दिखाया है। इस टीम ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को मात दी। आज यानी रविवार दो मार्च को इस टीम का सामना न्यूजीलैंड से है जो भारत को आईसीसी इवेंट्स में कई बार जख्म दे चुकी है। इस मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही है और उस पर 13 का खतरा मंडरा रहा है।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। हालांकि, उसका टॉस हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
यह भी पढ़ें- IND VS NZ Playing-11: रोहित शर्मा ने किया बड़ा फैसला, गौतम गंभीर के खास को किया बाहर, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
'13 का खतरा'
भारत ने पहली बार टॉस नहीं गंवाया है। पिछले मैच में भी उसने टॉस गंवा दिया था। इसी के साथ वह लगातार 12 टॉस हारने वाली पहली टीम बनी थी। इस मैच में भारत सिक्के की जंग हार गया। यानी लगातार 13वें वनडे मैच में उसने ये टॉस गंवाया है। 13 का आंकड़ा भारत में शुभ नहीं माना जाता और इसलिए डर है कि कहीं भारत ये मैच गंवा न बैठे। वैसे भी सामने न्यूजीलैंड है।
India and New Zealand meet in the final #ChampionsTrophy group stage clash 👊
— ICC (@ICC) March 2, 2025
Mitchell Santner wins the toss and opts to bowl first 🪙#NZvIND LIVE UPDATES ⬇️https://t.co/F2UBD2cv49
रोहित का अशुभ देहला
वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 10वां टॉस हारा है। ये उनका अशुभ देहला है जो भारत पर भारी पड़ सकता है। टॉस हारना क्रिकेट में बड़ी बात है। टॉस से इस खेल में काफी कुछ तय होता है। इस मैच में भारत को शुरुआत भी अच्छी नहीं मिली है और उसके टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए हैं। पहले शुभमन गिल आउट हुए जो सिर्फ दो रन ही बना सके। फिर रोहित आउट हुए जो 15 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। विराट कोहली को चार के निजी स्कोर पर हेनरी ने आउट किया लेकिन इसमें योगदान ग्लेन फिलिप्स के दमदार कैच का रहा।
ये न्यूजीलैंड ही थी जिसने भारत को 2019 के सेमीफाइनल में मात दी थी। ये न्यूजीलैंड ही थी जिसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2021 के फाइनल में भारत को हराया था और वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का सामना इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ है और उसमें भी न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। ये सब देखते हुए न्यूजीलैंड एक बार फिर अगर भारत को परेशानी दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।