IND VS NZ Playing-11: रोहित शर्मा ने किया बड़ा फैसला, गौतम गंभीर के खास को किया बाहर, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लीग चरण के आखिरी मुकाबले में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम ये दोनों टीमें टकरा रही हैं। इस मैच के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक-एक बदलाव किया है। रोहित ने हेड कोच गौतम गंभीर के खास को बाहर का रास्ता दिखाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने रविवार को दुबई इंटरेनशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच से साफ होगा कि अंतिम-4 में किस टीम का सामना किससे होगा। दोनों ही टीमें जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगी और इसके लिए एक-एक बदलाव प्लेइंग-11 में किया है।
दोनों ही टीमों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी है। अब ये असली मुकाबला कर रही हैं। सेमीफाइनल से पहले जीत टीम के मनोबल को बढ़ाएगी। दोनों ही टीमों के कप्तान इस बात को भी जानते हैं। इसलिए इस मैच को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
हर्षित राणा बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिल सकता है। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ चोट लग गई थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ऋषभ पंत को भी इस मैच में जगह नहीं मिली है और केएल राहुल का नाम प्लेइंग-11 में शामिल है। हर्षित राणा को इस मैच में आराम दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
Your #TeamIndia to face New Zealand 💪
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JidmjdEU28
न्यूजीलैंड ने किया बदलाव
वहीं न्यूजीलैंड की टीम में डेवन कॉन्वे नहीं हैं। उनकी जगह डेरिल मिचेल आए हैं। बाकी कोई और बदलाव इस टीम में नहीं हुआ है।
Bowling first in Dubai after a toss win for Mitch Santner. One change to the XI as Daryl Mitchell returns for Devon Conway. Watch play LIVE in NZ on Sky Sport NZ 📺 LIVE scoring | https://t.co/meo5Pg0IvQ 📲 #ChampionsTrophy #CricketNation pic.twitter.com/3yKvIpLWny
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 2, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत तय करेगा कौन किससे भिड़ेगा, आज न्यूजीलैंड से होगी टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।