Move to Jagran APP

IND vs NZ: तीसरे टी-20 में Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है सूर्या, रोहित के इस क्लब में होंगे शामिल

टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला अब तक न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ खास नहीं गरजा है। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्या के पास भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 31 Jan 2023 08:45 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:55 PM (IST)
IND vs NZ: तीसरे टी-20 में Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है सूर्या, रोहित के इस क्लब में होंगे शामिल
IND vs NZ 3rd T20, Suryakumar Yadav may break Virat Kohli's Record

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ 3rd T20, Suryakumar Yadav may break Virat Kohli's Record। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल यानी 1 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला 'करो या मरो' का होने वाला है।

loksabha election banner

अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इसी सूची में टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल है, जिनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्या के पास भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

IND vs NZ 3rd T20: Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है Suryakumar Yadav

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में 311 रन बनाए हैं, जबकि इस सूची में 10वें पायदान पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम मौजूद है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक खेले गए सात टी20 में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 52 रन और बना देते हैं, तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Rohit Sharma ने बनाए है टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है। हिटमैन ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.06 की औसत और 141.16 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े:

Women's T20 World Cup: 'हमारी लड़कियां लड़को से कम हैं के', Suresh Raina ने बढ़ाया महिला टीम का मनोबल

Ind vs NZ 3rd T20 Playing XI: 'करो या मरो' मुकाबले में Pandya कर सकते हैं बदलाव, जानें कैसी रहेगी प्लेइंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.