Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 5th Test: गिल के साथ-साथ इतिहास रचने की दहलीज पर KL Rahul… द ओवल में टूटेगा गावस्कर का महारिकॉर्ड!

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    KL Rahul टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने IND vs ENG के बीच खेले गए 4 मैचों में 511 रन बनाए हैं। 31 जुलाई से खेले जाने वाले द ओवल टेस्ट में उनकी नजरें सुनील गावस्कर के महारिकॉर्ड पर बनी हैं। राहुल को गावस्कर को पछाड़ने के लिए केवल 45 रन की दरकार है।

    Hero Image
    IND vs ENG: KL Rahul के निशाने पर Sunil Gavaskar का महारिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में इंग्लैंड के खिलफ 511 रन बना लिए हैं। अब लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी राहुल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ओवल में खेले जाने वाले मैच में केएल राहुल की नजरें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड पर होगी। ये रिकॉर्ड हैं इंग्लैंड में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का, जो कि अभी गावस्कर के नाम है, लेकिन राहुल के पास मौका है कि वह ओवल में शानदार प्रदर्शन कर उन्हें पछाड़ दें।

    KL Rahul के निशाने पर Sunil Gavaskar का महारिकॉर्ड

    दरअसल, भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांचवें टेस्ट मैच में अगर केएल राहुल (KL Rahul) 45 रन बना लेते हैं तो वह सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) को पीछे छोड़ देंगे। 45 रन बनाने के साथ ही राहुल इंग्लैंड में बतौर भारतीय ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

    गावस्कर ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 1152 रन बनाए हैं, जबकि अभी राहुल के नाम 1108 रन दर्ज हैं।

    बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत के 358 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड ने 311 रन की बढ़त पहली पारी में हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें: India vs England 5th Test Live: सीरीज में बराबरी करना गिल का मिशन.. फ्री में द ओवल टेस्‍ट का यूं उठाएं आनंद

    भारत ने बिना खाता खोले ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 188 रन की अहम साझेदारी बनी। केएल ने 230 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। राहुल के आउट होने के बाद गिल,जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतकीय पारी खेली और इस मैच को ड्रॉ कराया।

    IND vs ENG 5th Test: दोनों टीमें इस प्रकार-

    भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह

    इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऑलराउंडर और मुख्य गेंदबाज के बीच में झूलती भारतीय टीम, आखिरी मैच को लेकर लेना होगा बड़ा फैसला