Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs England 5th Test Live: सीरीज बराबर करना गिल का मिशन.. फ्री में यूं देखें द ओवल टेस्ट मैच

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    India vs England 5th Test Live Streaming भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में अब से थोड़ी देर में खेला जाना है। सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। सीरीज का अंतिम मैच टीम इंडिया के लिए जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में कैसे और कहां फ्री में द ओवल टेस्ट देख सकते हैं?

    Hero Image
    IND Vs ENG 5th Test Live Streaming: कहां देख सकते हैं पांचवां टेस्ट?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी और निर्णायक मुकाम पर पहुंच चुकी है।

    चार मुकाबलों के बाद सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है और दोनों टीमें अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए कुछ ही देर में एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस ओवल टेस्ट लाइव मैच देख सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 5th Test: कहां खेला जाएगा पांचवां टेस्ट?

    भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th Test) के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान ( Kennington, Oval) में खेला जाएगा।

    IND vs ENG 5th Test मैच कब शुरू होगा?

    यह मुकाबलाआज यानी 31 जुलाई (गुरुवार) से शुरू होगा।

    IND vs ENG 5th Test: किस समय से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट?

    भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।

    IND vs ENG: कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?

    पांचवां टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण फैंस Sony Sports Network पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऑलराउंडर और मुख्य गेंदबाज के बीच में झूलती भारतीय टीम, आखिरी मैच को लेकर लेना होगा बड़ा फैसला

    ओवल टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    ओवल टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs Eng 5th Test Live Streaming) जियो सिनेमा (JioCinema) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

    IND vs ENG: दोनों टीमें इस प्रकार-

    भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह

    इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Plying-11: अंशुल कंबोज की होगी छुट्टी, इस गेंदबाज का होगा डेब्यू, पंत की जगह लेगा ये विकेटकीपर