Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में मिलकर रचा खास टेस्ट इतिहास, 9वीं बार बना अनोखा संयोग

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:53 AM (IST)

    IND vs ENG 3rd Test लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड के 387 रन के स्कोर की बराबरी की। टेस्ट इतिहास में यह सिर्फ 9वीं बार है जब दोनों टीमों ने पहली पारी में समान स्कोर बनाया हो। इस दौरान भारत-इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है।

    Hero Image
    IND Vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत-इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 387 रन की बराबरी कर ली। केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी की। इस दौरान भारत-इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत-इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास

    दरअसल, टेस्ट इतिहास में यह सिर्फ 9वीं बार हुआ है जब दोनों टीमों (IND Vs ENG 3rd Test) ने अपनी पहली पारी में एक समान स्कोर (India-England Identical Score Lord's) बनाया हो। भारत और इंग्लैंड की टीमों की लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारियां 387 रन पर सिमटी, जिससे मुकाबला पूरी तरह संतुलित हो गया है और मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

    इतिहास की बात करें तो, 387 का यह स्कोर पांचवां सबसे बड़ा समान स्कोर है। इससे बड़े 4 ऐसे स्कोर है, जब दोनों टीमों ने पहली पारी में और भी ज्यादा समान स्कोर बनाए हों और ये चारों मैच ड्रॉ रहे।

    • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज – 593 रन, सेंट जॉन्स, अप्रैल 1994
    • वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया – 428 रन, किंग्सटन, फरवरी 1973
    • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान – 402 रन, ऑकलैंड, फरवरी 1973
    • भारत और इंग्लैंड – 390 रन, बर्मिंघम, जुलाई 1986

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं चाहता था...', शतकवीर केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट पर कही यह बात; बताया किसकी थी गलती

    केएल राहुल का लार्ड्स में फॉर्म जारी

    केएल राहुल ने 177 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और वे अब दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए हैं। केएल की शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके जड़े। 

    पंत और जडेजा का अहम योगदान

    वहीं, टीम इंडिया के उप-कप्तान ने ऋषभ पंत ने उंगली में चोट के बावजूद 74 रनों की जुझारू पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 72 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन के खेल तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 2 रन बनाए और उनके पास 2 रन की लीड है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में गिल की 'गुंडागर्दी'! KL Rahul ने बताई आखिरी 6 मिनट की कहानी; कहा- सबको पता है क्या हो रहा