Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लॉर्ड्स में गिल की 'गुंडागर्दी'! KL Rahul ने बताई आखिरी 6 मिनट की कहानी; कहा- सबको पता है क्या हो रहा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच की तीसरे दिन के खेल के आखिरी 6 मिनट में जमकर ड्रामेबाजी हुई। तीसरे दिन जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरा तो जैक क्रॉली ने ड्रामेबाजी की हद पार कर दी। उनकी हरकत देख टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भड़क गए और मैदान पर जमकर छींटाकशी की।

    Hero Image
    जैक क्रॉली पर भड़की टीम इंडिया। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के अंत में हुए ड्रामे पर केएल राहुल ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल ने कहा कि सभी ने देखा कि वहां क्या हो रहा था। केएल राहुल ने कहा कि 6 मिनट बचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रोमांच के बाद ड्रामेबाजी में बदल गया। दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जब ड्रामेबाजी की हद पार कर दी तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल गुस्सा हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की जमकर खिंचाई की।

    इंग्लैंड ने की समय की बर्बादी!

    दरअसल, भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। भारत के दो ओवर करने का समय बचा था। हालांकि, जैक क्रॉली ने आखिरी मिनटों में मैच में देरी कराने की कोशिश की।

    'कुछ तो हिम्मत जुटाओ'

    इस पर भारतीय कप्तान शुभमन क्रॉली पर भड़क गए। गुस्से से भरे शुभमन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के पास गए और बोले, 'कुछ तो हिम्मत जुटाओ!' इसके बाद जो हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा। हालांकि, अब इस पर भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत का पक्ष रहा है।

    'छह मिनट बचे थे'

    केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, छह मिनट बचे थे। यह कोई नई बात नहीं है कि कोई भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर गेंदबाजी करेगी, लेकिन अंत ड्रामेबाजी के हुआ। दिन के खेल के अंत में एक विकेट हमारे लिए एकदम सही होता। कल, उसके बिना भी मुझे लगता है कि हम वैसे भी जोश में होते।

    'आखिर में जो हुआ...'

    राहुल ने क्रॉली के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा, हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान पर रहते हैं तो बल्लेबाज के लिए दो ओवर बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है। आखिर में जो हुआ, वह अब खेल का हिस्सा है। मैं एक सलामी बल्लेबाज के नजरिए से समझता हूं। मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था, और हर कोई ठीक-ठीक जानता है कि क्या हो रहा था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: साफ नौटंकी करते पकड़ा गया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में हुआ तमाशा पूरी दुनिया ने देखा, जमकर हो रही है थू-थू