Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ind vs Aus: विराट कोहली ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा ग्रीन का कैच, देखिए वीडियो

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 03:59 PM (IST)

    40.3 ओवर में ग्रीन ने आर अश्विन की गेंद पर मिड विकेट की तरफ एक पुल शॉट लगाया। यहां पर भारतीय कप्तान फील्डिंग कर रहे थे। हालांकि यह गेंद उनके काफी दूर ...और पढ़ें

    कैमरून ग्रीन का कैच पकड़ते हुए विराट कोहली (फोटो वीडियो ग्रैब)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उनका बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। कोहली ने एडिलेड टेस्ट में दूसरे दिन एक ऐसा कमाल का कैच लपका जिसे देखने के बाद हर किसी ने इसकी तारीफ की। कोहली ने आर अश्विन की गेंद पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे कमैरून ग्रीन का कैच लपका और उनको वापस भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 244 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारतीय गेंदबाजी के आगे बुरी तरह से लड़खड़ाई नजर आई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का एक शानदार कैच लपका।

    कोहली ने हवा में लपका ग्रीन का कैच

    40.3 ओवर में ग्रीन ने आर अश्विन की गेंद पर मिड विकेट की तरफ एक पुल शॉट लगाया। यहां पर भारतीय कप्तान फील्डिंग कर रहे थे। हालांकि यह गेंद उनके काफी दूर नजर आ रही थी लेकिन कोहली ने हवा में लगभग उड़ते हुए कैच को लपक लिया। ग्रीन की पहली टेस्ट पारी महज 11 रन पर खत्म हुई। 24 गेंद का सामना करने वाले इस 21 साल के युवा ने एक चौका लगाया।

    भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटी

    एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 244 रन पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली और वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चेतेश्वर पुजारा ने 43 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 42 रन की पारी खेली।