Move to Jagran APP

Kuldeep Yadvav hat-trick: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, दो बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर किया आउट

Kuldeep Yadvav hat-trick कुलदीप यादव ने इस मैच में हैट्रिक समेत चार विकेट लिए और कीवी टीम को 219 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी के 47वें ओवर की चौथी पांचवीं और आखिरी गेंद पर ये विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 25 Sep 2022 02:51 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 08:14 PM (IST)
Kuldeep Yadvav hat-trick: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, दो बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर किया आउट
कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Kuldeep Yadvav hat-trick: इंडिया ए के स्पिनर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और हैट्रिक समेत 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव के चार विकेट और अन्य भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 47 ओवर में 219 रन पर आल आउट हो गई। 

loksabha election banner

कुलदीप यादव की हैट्रिक

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान राबर्ट ओडोनेल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। कीवी टीम को पहली पारी में 219 रन तक रोकने में कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रहा। कुलदीप यादव ने पहली पारी के 47वें ओवर में ये कमाल किया। 

कुलदीप यादव ने 47वें ओवर की चौथी गेंद पर वान वीक को 4 रन के स्कोर पर पृथ्वी शा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने जो वाकर को गोल्डन डक पर आउट कर दिया और उनका कैच कप्तान संजू सैमसन ने लपका। वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने जैकब डफी को भी गोल्डन डक पर पगबाधा आउट कर दिया। इस मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए।

कुलदीप यादव के अलावा इस मैच में राहुल चाहर और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मलिक और राज बाबा को एक-एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड ए टीम की बात करें तो इस टीम की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी रचिन रविंद्र ने खेली और उन्होंने 65 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं जो कार्टर ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के व एक चौके की मदद से 72 रन बनाए। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। 

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy 2022 Final: रहाणे ने इस वजह से यशस्वी जयसवाल को मैदान से बाहर निकाला, वेस्ट जोन ने जीता खिताब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.