Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WC Qualifier 2023: Shai Hope ने ठोका पावरफुल शतक, बाबर को पीछे छोड़ इस मामले में की Virat Kohli की बराबरी

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 05:26 PM (IST)

    WI vs Nepal WC Qualifier 2023 Shai Hope Breaks Babar Azam Record वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope Hundred) ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। शाई होप का ये शतक उस समय निकला जब टीम को इसकी काफी जरूरत थी। वेस्टइंडीज ने 9 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान शाई ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    WI Captain Shai Hope World Cup Qualifiers 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shai Hope Century ICC World Cup Qualifiers 2023 वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope Hundred) ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। शाई होप का ये शतक उस समय निकला जब टीम को इसकी काफी जरूरत थी। वेस्टइंडीज ने 9 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद होप ने टीम की होप को खोने नहीं दिया और कप्तानी पारी खेलकर नेपाल के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाई होप का साथ ब्रैंडन किंग ने दिया और उसके बाद निकोलस पूरन ने कैरिबियाई टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन की साझेदारी देखने को मिली। मैच में शाई होप ने अपने वनडे इंटरनेशनल का 15वां शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

    साल 2019 विश्व कप के बाद उनके बल्ले से निकला ये शतक 9वां शतक रहा और इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज की। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक मामले में पीछा छोड़ा और विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

    Shai Hope ने इस मामले में की Virat Kohli की बराबरी

    दरअसल, शाई होप (Shai Hope) ने नेपाल के खिलाफ शतक ठोककर विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया।

    बता दें कि किंग कोहली ने 106 पारियों में 15 वनडे शतक जड़े थे। इस मामले में बाबर आजम का नाम टॉप पर है, जिन्होंने महज 83 पारियां खेलते हुए वनड में 15 शतक जड़े थे।

    Shai Hope ने Babar Azam को छोड़ा पीछे

    बता दें कि 2019 विश्व कप के बाद से शाई होप के बल्ले से निकला ये शतक 9वां है, ऐसे में उन्होंने बाबर आजम ( Babar Azam) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। बाबर ने विश्व कप के बाद से 8 वनडे शतक जड़े हैं।

    विदेशी सरजमीं पर जमकर गरजता है शाई का बल्ला

    बता दें कि विदेशी सरजमीं पर शाई होप का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने 15 में से 13 बार विदेशी सरजमीं पर शतक जड़े है, जिसमें भारत और बांग्लादेश की धरती पर उन्होंने 3-3 शतक ठोके है।