ICC World Cup 2019: केदार जाधव ने बादलों से की महाराष्ट्र जाने की अपील, देखें Video
ICC World Cup 2019 सोशल मीडिया में केदार जाधव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केदार जाधव बादलों से खास अपील करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019: इंग्लैंड में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही। गुरुवार को बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच भी रद्द हो गया। यह इस विश्व कप चौथा का मैच है, जो बारिश के चलते रद्द हुआ है। ऐसे में क्रिकेट फैंस बारिश रुकने की दुआ मांग रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में केदार जाधव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बादलों से खास अपील करते नजर आ रहे हैं।
ICC World Cup 2019: बारिश को लेकर ICC पर बरसे गांगुली, भारत से सीखने की दी सलाह
वीडियो में केदार स्टेडियम के बालकनी में नजर आ रहे हैं। वह बादलों से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि उन्हें यहां से चले जाना चाहिए। जाधव मराठी में कहते हैं, 'ए बारिश तेरी जरूरत यहां से ज्यादा महाराष्ट्र में है। बादल, वहां जाकर बरस।' बता दें कि महाराष्ट्र सूखे से परेशान हैं। विदर्भ के इलाकों में लोगों तक टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। केदार जाधव भी महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखते हैं।
Haha Kedar Jadhav asking rains from England to shift to Maharashtra 😂❤️ #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/ZcdoKcypkT
— Saurabh (@Boomrah_) June 13, 2019
बता दें कि गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में मैच खेला जाना था। पहले बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। इसके बाद बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वाइंट बट गए। इस एक अंक के साथ न्यूजीलैंड के 7 प्वाइंट हो गए। वह फिलहाल अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, टीम इंडिया पांच अकों के साथ तीसरे पायदन पर है। वहीं, अगला मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से साउथैंप्टन में खेला जाएगा। यह मैच भी अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो विश्व कप में कुल पांच मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाएंगे।
इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।