Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली से छिनी नंबर वन की कुर्सी, स्टीव स्मिथ बन गए टेस्ट में बेस्ट

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 07:34 PM (IST)

    ICC Test Rankings टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नंबर वन वाली कुर्सी टेस्ट से छिन गई है। विराट कोहली को पछाड़कर स्टीव स्मिथ ने इस कुर्सी पर फिर से कब्जा जमा लिया है।

    विराट कोहली से छिनी नंबर वन की कुर्सी, स्टीव स्मिथ बन गए टेस्ट में बेस्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Test Rankings: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नंबर वन वाली कुर्सी टेस्ट से छिन गई है। विराट कोहली को पछाड़कर स्टीव स्मिथ ने इस कुर्सी पर फिर से कब्जा जमा लिया है। ICC की जाता रैंकिंग में विराट कोहली एक नंबर से पिछड़कर स्टीव स्मिथ से पीछे हो गए। बीते करीब एक साल से नंबर वन टेस्ट बैट्समैन बने रहने वाले विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें स्टीव स्मिथ 904 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के इस समय 903 अंक हैं। विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार होने पर रैंकिंग का घाटा हुआ है। उधर, स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। 

    स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर में गेंद लगने के बावजूद उन्होंने 92 रन की पारी खेली। इन्हीं तीन पारियों की बदौलत स्टीव स्मिथ टेस्ट में बेस्ट बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं। 

    सोमवार को विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने थे, लेकिन मंगलवार को उनको आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में झटका लगा। विराट कोहली लगभग एक साल के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसके हैं। वहीं, एक साल से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट से बैन के कारण दूर रहने वाले स्टीव स्मिथ अप्रैल 2018 तक पहले स्थान पर थे, लेकिन विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें पीछे छोड़ दिया था। 

    मौजूदा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग बैट्समैन

    स्टीव स्मिथ - 904 अंक

    विराट कोहली - 903 अंक

    केन विलियमसन - 878 अंक

    चेतेश्वर पुजारा - 825 अंक

    हेनरी निकोलस - 749 अंक

    comedy show banner
    comedy show banner