IND W vs WI W: हरलीन देओल ने पहला शतक जड़कर खास क्लब में मारी एंट्री, भारत ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
Harleen Deol hit maiden odi century भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरलीन देओल ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 16 चौके की मदद से 115 रन बनाए। इस शतक के साथ ही 26 साल की हरलीन देओल ने खास क्लब में एंट्री मारी। इसके अलावा भारतीय महिला टीम ने भी एक खास रिकॉर्ड बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरलीन देओल के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। 26 साल की हरलीन देओल ने वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। दाएं हाथ की महिला बैटर ने 99 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया और एक खास क्लब में एंट्री मारी।
हरलीन देओल की पारी के दम पर भारतीय टीम ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। यह भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर है। हरलीन देओल तीसरे नंबर पर आकर वनडे शतक जमाने वाली पांचवीं भारतीय महिला बैटर रहीं।
देओल का स्पेशल शतक
बता दें कि हरलीन देओल ने तीसरे नंबर पर आकर 103 गेंदों में 16 चौके की मदद से 115 रन बनाए। हरलीन अब मिताली राज और अंजुम चोपड़ा के विशिष्ट क्लब का हिस्सा बन गई हैं। हरलीन देओल के अलावा भारत की तरफ से ओपनर्स स्मृति मंधाना (53), प्रतीका रावल (76) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (52) ने शानदार अर्धशतक जमाए।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana के अर्धशतक के बाद Renuka Singh का पंजा, भारत ने वेस्टइंडीज को बहुत बड़े अंतर से रौंदा
भारतीय बैटर्स का उम्दा प्रदर्शन
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना (53) और प्रतीका रावल (76) ने 110 रन की शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना के रन आउट होने से इस साझेदारी का अंत हुआ। इसके बाद प्रतीका ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।
ᴍᴀɪᴅᴇɴ 1️⃣0️⃣0️⃣ 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Harleen Deol brings up a deserved hundred for herself 🙌
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imharleenDeol pic.twitter.com/etH2A3uevu
प्रतीका के आउट होने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज ने शतकवीर हरलीन देओल का साथ निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, जायदा जेम्स और कियाना जोसफ को एक-एक विकेट मिला।
अपने रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय टीम ने महिला बैटर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर 358/5 का स्कोर बनाया। इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया। वैसे, भारत ने अपने सबसे वनडे स्कोर की बराबरी भी की। इससे पहले भारत ने 15 मई 2017 को आयरलैंड के खिलाफ पोचफ्स्ट्रूम में 358/2 का स्कोर बनाया था।
भारतीय महिलाओं के टॉप-5 वनडे स्कोर
- भारत - 358/2 बनाम आयरलैंड, 15 मई 2017
- भारत - 358/5 बनाम वेस्टइंडीज, 24 दिसंबर 2024
- भारत - 333/5 बनाम इंग्लैंड, 21 सितंबर 2022
- भारत 325/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 19 जून 2024
- भारत - 317/8 बनाम वेस्टइंडीज, 12 मार्च 2022
यह भी पढ़ें: 1 ओवर में 5 और टोटल 8 रॉकेट सिक्स, राजकोट में आया Kiran Navgire का तूफान; 25 बॉल में ठोकी फिफ्टी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।