1 ओवर में 5 और टोटल 8 रॉकेट सिक्स, राजकोट में आया Kiran Navgire का तूफान; 25 बॉल में ठोकी फिफ्टी
Maharashtra vs Railways सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में रेलवे ने महाराष्ट्र को 3 विकेट से हराया। इस मुकाबले में महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में उन्होंने 256 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए। उन्होंने मैच के ओवर में तो 5 छक्के जड़ दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में उन्होंने 256 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए।
उन्होंने मैच के ओवर में तो 5 छक्के जड़ दिए। अपनी पारी में उन्होंने कुल 8 छक्के और 1 चौका भी लगाया। सिमरन बहादुर ने उन्हें दयालन हेमलता के हाथों कैच आउट कराया।
महाराष्ट्र ने बनाए 254 रन
किरण की इस पारी के बाद भी पूरी महाराष्ट्र टीम 254 रन पर सिमट गई। ऐसे में रेलवे महिला टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। रेलवे ने महाराष्ट्र को 3 विकेट से हराया। मुकाबले की बात करें तो महाराष्ट्र महिला टीम 48.4 ओवर में 254 रन पर ढेर हो गई। जवाब में रेलवे ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 256 रन बना दिए।
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣ 💥
Kiran Navgire is on a six-hitting spree 😮
What power hitting 🔥🔥#SWOneday | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/7J1zjmRMHX pic.twitter.com/Dn1nQWE4TN
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2024
मुकाबले का हाल
मुकाबले पर नजर डालें तो महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। ईश्वरी सावकर ने 5 रन बनाए। इसके बाद वैष्णवी शिंदे ने 8 रन, साक्षी कनाडी ने 30 रन की पारी खेली।
मुक्ता मगरे और कप्तान अनुजा पाटिल के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 36वें ओवर में मुक्ता मगरे आउट हुईं। उन्होंने 90 गेंदों पर 54 रन बनाए। कुछ ही ओवर बाद कप्तान भी अपना विकेट गंवा बैठीं। अनुजा ने 51 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाए।
सिमरन को मिलीं 5 सफलताएं
इसके बाद श्वेता माने ने 9 रन, किरण नवगिरे ने 64, श्रद्धा पोखरकर ने 1 रन, ईशा मंगेश पठारे ने 2 रन और ज्ञानेश्वरी पाटिल ने 13 रन बनाए। आरती केदार 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। सिमरन बहादुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा प्रीति बोस और पूनम सोनी के खाते में 2-2 विकेट आए।
मोना ने खेली 74 रन की पारी
जवाब में रेलवे की शुरुआत औसत रही। 40 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इंद्राणी रॉय ने 10 रन बनाए। ओपनर झांसी लक्ष्मी 35 के स्कोर पर रन आउट हुईं। नुजहत परवीन ने 20 रन बनाए और दयालन हेमलता ने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद अर्धशतक लगाने वालीं सिमरन बहादुर आउट हुईं। उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। मोना मेश्राम 74 के स्कोर पर रन आउट हुईं। उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा ने 34 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।