Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: Glenn Maxwell ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में खेली धमाकेदार पारी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 06:30 AM (IST)

    AUS vs PAK ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिसबेन के गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 7-7 के ओवर में शानदार पारी खेली और करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले कुल 16वें और तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।

    Hero Image
    ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में पूरे किए 10 हजार रन। फोटो- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल ने गुरुवार, 14 नवंबर को ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी ताकत और नई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने सात ओवर के मैच में सिर्फ 19 गेंद पर 43 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए और इस प्रारूप में ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सवेल यह उपलब्धि 421वीं टी20 पारी के दौरान हासिल की। सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन का विशाल आंकड़ा छूने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपना पहला मैच 2010 में खेला था। मैक्सवेल को जादुई आंकड़े को पार करने के लिए सिर्फ 12 रनों की जरूरत थी और उन्होंने नसीम शाह के एक ही ओवर में तीन चौके लगाकर ऐसा कर दिखाया।

    टी20 क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    • डेविड वार्नर-12411
    • आरोन फिंच-11458
    • ग्लेन मैक्सवेल-10031

    36 साल मैक्सवेल ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 421 पारियों में लगभग 28 की औसत से 10031 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 154 का है। मैक्सवेल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने छोटे प्रारूप में बहुत कम ही शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है।

    29 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

    जहां तक ​​मैच की बात है, बारिश और बिजली गिरने के कारण गाबा में मैच को सात ओवर का कर दिया गया था। टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक बल्लेबाजी की। मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी और मार्कस स्टोइनिस की 7 गेंद पर नाबाद 21 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर में 93 रन बनाए। पाकिस्तान ने 29 रन से यह मुकाबला गंवा दिया।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाजों ने मिलकर पलटा पासा, 7 ओवर में चटकाए 9 विकेट; पाकिस्तान ने 29 रन से गंवाया मुकाबला

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मेजबानी गंवाई तो पहले से कंगाल पाकिस्‍तान के हो जाएंगे खस्‍ता हाल, इतने करोड़ रुपये का होगा नुकसान