Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: मेजबानी गंवाई तो पहले से कंगाल पाकिस्‍तान के हो जाएंगे खस्‍ता हाल, इतने करोड़ रुपये का होगा नुकसान

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:23 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भले ही अगले साल होना है पर इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार टीम को पाकिस्‍तान भेजने के पक्ष में नहीं है। दूसरी ओर BCCI हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान का हो जाएगा भारी नुकसान। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भले ही अगले साल होना है, पर इसको लेकर लगातार उथल-पुथल जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार टीम को पाकिस्‍तान भेजने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, BCCI हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड को होगा भारी नुकसान

    दूसरी ओर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल से साफ इनकार कर दिया है। PCB चीफ का कहना था कि पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्‍तान में होना चाहिए। इन सब के बीच टूर्नामेंट स्थगित होता है या किसी और देश में शिफ्ट होता है तो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान हो सकता है।

    फंडिंग में कटौती होगी

    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्थगित होती है या फिर टूर्नामेंट को किसी अन्‍य देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर ICC की पाबंदियां लग सकती हैं। आईसीसी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती करेगा। पीसीबी को मेजबान होने के नाते आईसीसी से 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने हैं। अगर टूर्नामेंट शिफ्ट होता है या स्‍थगित होता है तो पाकिस्‍तान को होस्टिंग फीस के रूप में मिलने वाले 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( 1820 करोड़ पाकिस्तान रुपये) का नुकसान होगा।

    पाकिस्‍तान के 3 स्‍टेडियम हुए तैयार

    इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान ने खास तैयारी की है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्‍तान के 3 स्‍टेडियम में होना है। ऐसे में इन 3 वेन्‍यू पर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। पीसीबी ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर स्‍टेडियम को अपग्रेड किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 स्‍टेडियम को अपडेट करने पर 1300 करोड़ रुपये खर्च किए। बोर्ड का कहना था कि ये स्‍टेडियम अब पूरी तरह नए हो गए हैं।

    पाकिस्‍तान में सुरक्षा बड़ा मुद्दा 

    अगर स्‍टेडियम पर खर्च की गई रकम को भी हटा दें तो भी पाकिस्‍तान के पास टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 500 करोड़ रुपये बचते। इतने पैसों में टूर्नामेंट का आयोजन शानदार तरीके से हो जाता। हालांकि, भारत सरकार सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्‍तान में टीम भेजने के लिए तैयार नहीं है। सरकार का कहना है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से नाम वापस लेगा पाकिस्‍तान! भारत के इस फैसले के बाद PCB बड़ा कदम उठाने को तैयार

    comedy show banner
    comedy show banner