Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 गेंदबाजों ने IND vs SA टेस्ट सीरीज में मचाई है धूम, कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट; लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 07:04 PM (IST)

    IND vs SA Test Series 2023 साल 1992-93 से लेकर 2021-22 तक दोनों देशों के बीच कुल 15 सीरीज खेली जा चुकी हैं इसमें साउथ अफ्रीका ने 8 सीरीज अपने नाम की है जबकि 4 में भारत को सफलता मिली है। वहीं तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

    Hero Image
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत, साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1992-93 से लेकर 2021-22 तक दोनों देशों के बीच कुल 15 सीरीज खेली जा चुकी हैं, इसमें साउथ अफ्रीका ने 8 सीरीज अपने नाम की है, जबकि 4 में भारत को सफलता मिली है। वहीं, तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

    अनिल कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

    बात करें अभी तक दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने की तो इसमें भारत के अनिल कुंबले का नाम सबसे टॉप पर है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने 40 पारियों में कुल 84 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का नाम दर्ज है। उन्होंने 23 पारियों में 64 विकेट लिए हैं।

    हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ का भी नाम शामिल

    तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं। उन्होंने 25 पारियों में कुल 64 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर भारत के ही पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का नाम दर्ज है। हरभजन सिंह ने 19 पारियों में 60 विकेट झटके हैं। पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व घातक गेंदबज मोर्ने मोर्कल हैं, मोर्कल ने 31 पारियों में 58 विकेट झटके हैं।

    यह भी पढ़ें- SA vs IND: साउथ अफ्रीका में आज तक टेस्ट सीरीज क्यों नहीं जीत पाया है भारत? Sanjay Bangar ने कर दिया खुलासा

    भारत रच सकता है इतिहास

    बता दें कि भारत पिछले 31 साल से साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश कर रहा है। इस बार रोहित एंड कंपनी इस सूखे को भी खत्म करना चाहिएगी। नेट प्रैक्टिस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी है। दर्शकों को उम्मीद है कि भारत साउथ अफ्रीका में इतिहास रचेगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'मिलेगा, जल्द ही...' T20 World Cup के सवाल पर Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब कि हंसने लगे लोग