SA vs IND: साउथ अफ्रीका में आज तक टेस्ट सीरीज क्यों नहीं जीत पाया है भारत? Sanjay Bangar ने कर दिया खुलासा
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने कहा है कि भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाना ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज ना खेलना है। बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने कभी भी फुल लेंथ टेस्ट सीरीज नहीं खेली है जिससे उन्हें परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बिठाने में मदद मिले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND Test Series) के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय बांगड़ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि क्यों भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी सीरीज नहीं जीत सका है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने कहा है कि भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाना ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज ना खेलना है। बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने कभी भी फुल लेंथ टेस्ट सीरीज नहीं खेली है, जिससे उन्हें परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बिठाने में मदद मिले।
ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेला है भारत
संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, क्योंकि वे 2 टेस्ट या 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं। अगर उन्हें चार या 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को मिलती है, तो यह उनके प्रदर्शन भी बेहतर हो जाएंगे।
इस बार भारत के पास सीरीज जीतने का पूरा मौका
पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि भारत के पास इस बार सीरीज जीतने का पूरा मौका है। बांगड़ ने बताया कि भारत पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेलेगा। उन्होंने बताया कि अन्य मुकाबले की तुलना में यहां गति थोड़ी कम है। बांगड़ ने कहा कि इससे टीम को केपटाउन में टीम का सामना करने से पहले परिस्थितियों से बेहतर तरीके से अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।