Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: दुबई में आई बांग्‍लादेश के शामत, शमी ने नहीं खलने दी बुमराह की कमी; पहले मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्‍लादेश से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश 228 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुकबले में उन्‍होंने 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    दुबई में मोहम्‍मद शमी ने खोला पंजा। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर्स ने शिकंजा कसा। ऐसे में बांग्‍लादेश ने 35 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप देखने को मिली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमी ने साझेदारी को तोड़ा

    मोहम्‍मद शमी ने इस साझेदारी को तोड़ा। 43वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने जाकिर अली का विकेट चटकाया। विराट कोहली ने लंबी दौड़ के बाद इस कैच को पकड़ा। यह शमी के वनडे करियर का 200वां विकेट है। इसके साथ ही शमी ने 2‍ रिकॉर्ड अपने नाम किए। इतना ही नहीं विराट कोहली इस कैच के साथ ही वनडे में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्‍डर बन गए। उन्‍होंने मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की बराबरी की।

    भारत के लिए बतौर फील्‍डर सर्वाधिक कैच (वनडे)

    • 156 कैच: मोहम्मद अजहरुद्दीन
    • 156 कैच: विराट कोहली*
    • 140 कैच: सचिन तेंदुलकर
    • 124 कैच: राहुल द्रविड़
    • 102 कैच: सुरेश रैना

    200 विकेट पूरे किए 

    शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो वह वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह वनडे में सबसे तेज 200 शिकार करने वाले दुनिया के दूसरे बॉलर बने हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर मिचेल स्‍टार्क हैं, जिन्‍होंने 102 वनडे में यह कारनामा किया था। शमी ने 104 वनडे में 200 सफलताएं प्राप्‍त की हैं। शमी ने मुकबले में 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने 5.30 की इकोनॉमी से 53 रन देर 5 विकेट अपने नाम किए।

    सबसे कम वनडे में 200 विकेट

    • 102 वनडे: मिचेल स्टार्क
    • 104 वनडे: मोहम्मद शमी
    • 104 वनडे: सकलैन मुश्ताक
    • 107 वनडे: ट्रेंट बोल्ट
    • 112 वनडे: ब्रेट ली
    • 117 वनडे: एलन डोनाल्ड

    200 वनडे विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

    • 5126 गेंद: मोहम्मद शमी
    • 5240 गेंद: मिशेल स्टार्क
    • 5451 गेंद: सकलैन मुश्ताक
    • 5640 गेंद: ब्रेट ली
    • 5783 गेंद: ट्रेंट बोल्ट
    • 5883 गेंद: वकार यूनिस

    ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट का अंत! पाकिस्‍तान के बाद भारत के मैच में भी दिखा चौंकाने वाला नजारा, अब सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

    शमी वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। शमी के नाम अब वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 60 विकेट हो गए हैं। इन टूर्नामेंट में जहीर खान के नाम 59 विकेट, जवागल श्रीनाथ के नाम 47 विकेट और रवींद्र जडेजा के नाम 43 विकेट हैं।

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाज के बेस्‍ट फिगर

    • 5/36: रवींद्र जडेजा vs वेस्‍टइंडीज, 2013
    • 5/53: मोहम्‍मद शमी vs बांग्‍लादेश, 2025
    • 4/38: सचिन तेंदुलकर vs ऑस्‍ट्रेलिया, 1998
    • 4/45: जहीर खान vs जिम्‍बाब्‍वे, 2002

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: विराट कोहली ने किया अनोखा काम, मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर मचा दिया तहलका