Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: मार्क वुड ने फेंका इंग्लैंड में अब तक का सबसे तेज ओवर, 156.26 KM/H की स्पीड से डाली बाउंसर

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 08:55 PM (IST)

    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड में अब तक का सबसे तेज ओवर फेंका। मार्क वुड ने 152 किमी प्रति घंटे 150 किमी प्रति घंटे 153 किमी प्रति घंटे 154.49 किमी प्रति घंटे 156.10 किमी प्रति घंटा और 151.27 किमी प्रति घंटा की गति गेंदबाजी करते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

    Hero Image
    मार्क वुड ने इंग्लैंड में फेंका सबसे तेज ओवर। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की घोषणा शानदार अंदाज में की है। वुड ने वापसी करते हुए 2006 के बाद से इंग्लैंड में सबसे तेज ओवर फेंका। वेस्टइंडीज के युवा सलामी बल्लेबाज मिकाइल लुइस को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वुड की तेज गेंदबाजी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क वुड ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में स्टुअर्ट ब्रॉड छोर से गस एटकिंसन की जगह वेस्टइंडीज की पारी का दसवां ओवर करने आए। वुड ने 93.9 मील प्रति घंटे (151.11 किमी प्रति घंटे) की गति से गेंद फेंकी, जिसे लुइस ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेलकर दो रन लिए।

    इसके बाद वुड ने दूसरी गेंद पर 96.1 मील प्रति घंटे (154.65 किमी प्रति घंटे) की गति से गेंद की। तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद क्रमशः 95 मील प्रति घंटे (152.88 किमी प्रति घंटे), 92 मील प्रति घंटे (148.06 किमी प्रति घंटे) और 96 मील प्रति घंटे (154.49) की गति से गेंद की।

    कुछ ही मिनटों बाद तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    लुइस पांचवीं गेंद पर एक रन लेने में सफल रहे, जिससे क्रेग ब्रैथवेट को आखिरी गेंद का सामना करना पड़ा, जिसे वुड ने एक बार फिर 95 मील प्रति घंटे (152.88) की गति से फेंका। इसके चलते वुड ने इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे तेज ओवर का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों तक चल सका, क्योंकि वुड ने अपने तीसरे ओवर में इसे तोड़ दिया।

    156.26 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी बाउंसर

    उन्होंने छह गेंदों पर क्रमशः 95 मील प्रति घंटे (152 किमी प्रति घंटे), 93 मील प्रति घंटे (150 किमी प्रति घंटे), 95 मील प्रति घंटे (153 किमी प्रति घंटे), 96 मील प्रति घंटे (154.49), 97 मील प्रति घंटे (156.10) और 94 मील प्रति घंटे (151.27) की गति दर्ज की, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वुड ने अपने तीसरे ओवर में मिकाइल लुइस को 97.1 मील प्रति घंटे (156.26 किमी प्रति घंटे) की गति से बाउंसर फेंकी थी।

    यह भी पढे़ं- ENG vs WI: 71 रन की पारी खेल बेन डकेट ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, WTC 2023-25 चक्र में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: इंग्लैंड ने अपने 30 पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास