Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: इंग्लैंड ने अपने 30 पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 06:43 PM (IST)

    इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड ने 4.2 ओवर में सबसे तेज टीम फिफ्टी बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में टीम फिफ्टी बनाई थी। भारत इस सूची में पांचवे स्थान पर है। भारत ने दो बार ऐसा कमाल किया है।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास। फोटो- ECB सोशल मीडिया हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने सबसे तेज टीम फिफ्टी बनाने का कमाल किया। इंग्लैंड ने नॉर्टिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4.2 ओवर में यह उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट और ओली पोप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड का नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दर्ज करवा दिया। बेन डकेट ने 14 गेंद पर 33 और ओली पोप ने 9 गेंद पर 16 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

    इंग्लैंड ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

    दोनों ने मिलकर कुल दस चौके लगाए, जिससे इंग्लैंड ने 4.2 ओवर में टीम फिफ्टी के अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड ने साल 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में 4.3 ओवर में फिफ्टी पूरी की थी। इंग्लैंड टीम ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी तीन बार बनाई है। इससे पहले साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 ओवर में टीम फिफ्टी जड़ी थी।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी

    • 4.2 ओवर, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्टिंघम, 2024
    • 4.3 ओवर, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल, 1994
    • 4.6 ओवर, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
    • 5.2 ओवर, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, करांची, 2004
    • 5.3 ओवर, भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
    • 5.3 ओवर, भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

    भारत इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर

    टेस्ट क्रिकेट इतिहास सबसे तेज टीम फिफ्टी जड़ने की लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर है। भारत ने दो बार तेज टीम फिफ्टी जड़ी है। पहली बार साल 2008 में और दूसरी बार साल 2023 में भारत ऐसा कमला किया है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से पहले बदल जाएगा ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम, इस दिग्गज क्रिकेटर को मिलेगा यह सम्मान

    यह भी पढे़ं- ENG vs WI: वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए कर दिया अपनी Playing 11 का एलान, जानें किसे मिला मौका