Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aus vs Eng: डेविड मलान की शतकीय पारी, लेकिन इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 05:11 PM (IST)

    Aus vs Eng मलान के अब तक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 64.71 की शानदार औसत के साथ 453 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है। यही नहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी भी साबित हुई।

    Hero Image
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Eng vs Aus 1st ODI: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के ठीक बाद इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में यानी एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने कंगारू टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली। मलान की इस इनिंग के दम पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन का स्कोर बनाया। मलान की इस शतकीय पारी के बाद भी इंग्लैंड की टीम को आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड मलान का शतक

    डेविड मलान ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 128 गेंदों पर 4 छक्के व 12 चौकों की मदद से 134 रन की पारी खेली। मलान के अलावा कप्तान जोस बटलर समेत टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो पाए। 35 साल के डेविड मलान का ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला शतक था।

    वहीं आस्ट्रेलियाई धरती पर भी मलान का ये पहला वनडे शतक रहा। मलान ने इसी साल नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था और 125 रन की पारी खेली थी। मलान के अब तक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 64.71 की शानदार औसत के साथ 453 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है। यही नहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी भी साबित हुई। 

    वहीं इस मैच में इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो जेसन राय ने 6 रन, फिलिप साल्ट ने 14 रन, जेम्स विंस ने 5 रन, सैम बिलिंग्स ने 17 रन, कप्तान जोस बटलर ने 29 रन, लियाम डाउसन ने 11 रन, क्रिस जार्डन ने 14 रन, डेविड विले ने 34 रन (नाबाद), ल्यूक वुड ने 10 रन तो वहीं ओली स्टोन बिना खाता खोले नाबाद रहे। वहीं आस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस व एजम जंपा ने तीन-तीन जबकि मिचेल स्टार्क व माइकल स्टाइनिस ने एक-एक सफलता हासिल की। 

    वार्नर, हेड व स्टीव स्मिथ ने लगाए अर्धशतक

    इस मैच में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य मिला था और कंगारू टीम ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 291 रन बनाते हुए मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज करके वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 86 रन, ट्रेविड हेड ने 69 रन, लााबुशाने ने 4 रन, एलेक्स कैरी ने 21 रन, स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन जबकि कैमरून ग्रीन ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।