Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepti Sharma ने T20I क्रिकेट में किया वो कारनामा, जो जसप्रीत बुमराह या युजवेंद्र चहल भी नहीं कर सके

    Deepti Sharma 100 T20I wickets भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या ज्‍यादा विकेट लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 15 Feb 2023 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    Deepti Sharma 100 T20I wickets: दीप्ति शर्मा 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बुधवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कारनामा किया, जो स्‍टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भी नहीं कर सके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केप टाउन में खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अहम समय पर विकेट चटकाए और वेस्‍टइंडीज को 20 ओवर में 118/6 के स्‍कोर पर रोकने में मदद की। मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और पूनम यादव को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। तब उनके 99 विकेट हुए थे।

    दीप्ति शर्मा का शतक

    दीप्ति शर्मा ने इसके बाद एक और विकेट लिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 शिकार पूरे किए। दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या ज्‍यादा विकेट लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं। भारतीय महिला खिलाड़‍ियों की बात करें तो दीप्ति के बाद सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में पूनम यादव 98 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

    भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 महिलाएं

    • दीप्ति शर्मा - 100 विकेट (87 पारी)
    • पूनम यादव - 98 विकेट (72 पारी)
    • राधा यादव - 67 विकेट (62 पारी)
    • राजेश्‍वरी गायकवाड़ - 58 विकेट (51 पारी)
    • झूलन गोस्‍वामी - 56 विकेट (67 पारी)

    वहीं भारतीय पुरुषों की बात करें तो युजवेंद्र चहल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने 91 शिकार किए। भुवनेश्‍वर कुमार 90 विकेट के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। रविचंद्र अश्विन और जसप्रीत बुमराह 72 व 70 विकेट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। हार्दिक पांड्या 69 विकेट के साथ पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

    भारत ने जीता मैच

    भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 118/6 के स्‍कोर पर रोका। इसके बाद भारतीय टीम ने 11 गेंदें शेष रहते छह विकेट से मैच जीता। भारत ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर 119 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्‍हें इस प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत पर फिर मंडराया स्‍पॉट फिक्सिंग का संकट, बांग्‍लादेशी खिलाड़‍ियों का ऑडियो हुआ वायरल

    यह भी पढ़ें: RCB WPL Head Coach : विमेंस आईपीएल से पहले RCB का बड़ा ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को बनाया टीम का हेड कोच