Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतेश्वर पुजारा ने बनाया टेस्ट इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक, खेल गए इतने सारे गेंद

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 09:15 AM (IST)

    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक ऐसी और धीमी पारी देखने को मिली। पुजारा ने यहां अपने टेस्ट करियर की सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। 50 रन बनाने के बाद पुजारा अपना विकेट गंवा बैठे।

    Hero Image
    भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनकी धीमी पारियों की वजह से जाना जाता है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक ऐसी ही पारी देखने को मिली। पुजारा ने यहां अपने टेस्ट करियर की सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। 50 रन बनाने के बाद पुजारा अपना विकेट गंवा बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी को संभालने वाले पुजारा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। पुजारा ने अपने करियर की ही नही बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी हाफ सेंचुरी लगाई। पुजारा ने तीसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ खेल की शुरुआत की थी और रवींद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए आउट हुए।

    पुजारा ने बनाया सबसे धीमा अर्धशतक

    सिडनी टेस्ट में 50 रन तक पहुंचने के लिए पुजारा ने 174 गेंद का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। यह पुजारा की ना सिर्फ निजी तौर पर खेली गई सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।  

    कमाल की बात यह रही ही इन दोनों ही पारियों में पुजारा 50 रन के स्कोर पर ही आउट हुए। दोनों बार आउट होने का तरीका भी एक जैसा ही रहा और वह विकेट के पीछे कैच किए गए। पैट कमिंस ने सिडनी में पुजारा का विकेट हासिल किया। इस सीरीज की पांच पारियों में से कमिंस ने पुजारा को चौथी बार आउट किया। इस दौरान वह 129 गेंद का सामना करने के बाद महज 10 गेंद पर ही रन बना पाए बाकि 119 गेंद डॉट रही।