'उमरान मलिक निश्चित ही तोड़ देंगे शोएब अख्तर का रिकॉर्ड', पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने किया दावा
Umran Malik Fastest Bowling Speed पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने भरोसा जताया है कि उमरान मलिक सबसे तेज गेंद डालने के शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मलिक निरंतर 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की पर दबाजी कर रहे हैं और इससे पूर्व क्रिकेटर काफी प्रभावित हुए हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि उमरान मलिक सबसे तेज गेंद डालने के शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को निश्चित ही तोड़ देंगे। भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में उमरान मलिक के प्रदर्शन से भरत अरुण काफी प्रभावित हुए।
60 साल के भरत अरुण ने न्यूज24स्पोर्ट्स से बातचीत में स्वीकार किया कि मलिक भारत की खोज है और हर तरह से उसकी प्रतिभा को निखारना चाहिए। भरत ने कहा, 'उमरान मलिक भारत की अच्छी खोज है। वो ऐसे हैं, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं। वो भारत की बड़ी प्रतिभा हैं और हमें उसकी प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। हमारे पास उन्हें भविष्य में भारत का बेहतरीन तेज गेंदबाज बनाने का मौका है।'
भरत अरुण ने उमरान मलिक की गेंदबाजी गति और प्रदर्शन का विश्लेषण करके युवा तेज गेंदबाज को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजी के लिए शारीरिक फिटनेस और शैली का 50-50 होना जरूरी है। उमरान मलिक को निरंतरता अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए इन दोनों पर काम करने की जरुरत है।'
यह पूछने पर कि उमरान मलिक कभी वनडे में सबसे तेज गेंद डालने के शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा। इस पर भरत ने मजेदार जवाब दिया। बता दें कि शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 वनडे वर्ल्ड कप में 161.3 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का यह रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा, 'अगर आप अपने एक्शन पर काम करें तो आपकी लाइन और लेंथ बेहतर होगी। साथ ही गति में इजाफा होगा। गति बढ़ाने के लिए ड्रिल्स मददगार होती है और कार्यभार निगरानी भी महत्वूपर्ण है। काम करके कोई भी गेंदबाज 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ा सकता है। मगर कोई अगर 125 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाल रहा है तो उसका 150 तक पहुंचना नामुमकिन है। 135 वाला 140 या 140 वाला 145 तक अपनी गति बढ़ा सकता है। इससे ज्यादा नहीं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।