Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam: बाबर आजम ने पिछली 10 वनडे पारियों में लगाया 9वां अर्धशतक, 18वें शतक से सिर्फ 9 रन से चूके

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 05:36 PM (IST)

    Netherlands vs Pakistan पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने से सिर्फ 9 रन से चूक गए। उन्होंने इस टीम के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपने पीक पर हैं। वो क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बना रहे हैं  और नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने तीसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। वो इस मैच में शतक के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन सिर्फ 9 रन से इससे चूक गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम वनडे करियर का 18वां शतक लगाने से चूके

    बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम पहली बार नीदरलैंड दौरे पर गई और इस दौरे पर कप्तान बाबर का बल्ला जमकर चला। इस टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैचों में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे मैच में उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने दो मैचों में 74 रन और 57 रन की पारी खेली थी। 

    पिछले 10 वनडे मैचों में बाबर ने लगाया नौवां अर्धशतक

    बाबर आजम का क्रिकेट करियर इन दिनों अपने चरम पर है और वो जमकर रन बना रहे हैं। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वनडे क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में उन्होंने अपना 9वां अर्धशतक लगाया। उनकी पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से 158, 57, 114, 105*, 103, 77,1,74, 57, 91 रन निकले हैं। बाबर आजम के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैचों में 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक शामिल हैं।