Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले बाबर आजम ने मचाई तबाही, विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:05 PM (IST)

    पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच आज ट्रॉई सीरीज का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की ओर से 10 रन बनाते ही बाबर के वनडे में 6000 रन पूरे हो गए हैं। वह वनडे में संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    बाबर आजम के वनडे में 6000 रन पूरे। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने 29 रन की पारी खेली। इस दौरान बाबर ने 34 गेंदों का सामना किया और 4 चौके के साथ ही 1 छक्‍का भी लगाया। नाथन स्मिथ ने उन्‍हें कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। मुकाबले में 10 रन बनाते ही बाबर आजम ने इतिहास र‍च दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे में बाबर के 6000 रन पूरे

    बाबर आजम अब वनडे में संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने हाशिम अमला की बराबरी कर ल है। बाबर आजम ने वनडे की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए।

    हाशिम ने भी इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 123 पारियों का सहारा लिया था। विराट कोहली ने वनडे की 136 पारियों में 6000 रन बनाए थे। वहीं केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने 139-139 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

    सबसे तेज 6000 वनडे रन

    • 123 पारी - बाबर आजम
    • 123 पारी - हाशिम अमला
    • 136 पारी - विराट कोहली
    • 139 पारी - केन विलियमसन
    • 139 पारी - डेविड वार्नर
    • 140 पारी - शिखर धवन
    • 141 पारी - विव रिचर्ड्स
    • 141 पारी - जो रूट

    ट्राई सीरीज में बाबर का प्रदर्शन

    ट्राई सीरीज में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो यह कुछ खास नहीं रहा है। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 23 गेंदों का सामना किया था और 10 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका भी लगाया था।

    न्‍यूजीलैंड ने इस मैच में पाकिस्‍तान को 78 रन से रौंदा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भी बाबर का बल्‍ला खामोश रहा था। बाबर ने 19 गेदों पर 23 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 चौके निकले थे। पाकिस्‍तान ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

    वनडे में सबसे तेज रन (पारी)

    • 1000 - फखर जमान (18)
    • 2000 - शुभमन गिल (38)
    • 3000 - हाशिम अमला (57)
    • 4000 - हाशिम अमला (81)
    • 5000 - बाबर आजम (97)
    • 6000 - हाशिम अमला/ बाबर आजम (123)*
    • 7000 - हाशिम अमला (150)
    • 8000 - विराट कोहली (175)
    • 9000 - विराट कोहली (194)
    • 10000 - विराट कोहली (205)
    • 11000 - विराट कोहली (222)
    • 12000 - विराट कोहली (242)
    • 13000 - विराट कोहली (267)
    • 14000 - सचिन तेंदुलकर (350)
    • 15000 - सचिन तेंदुलकर (377)
    • 16000 - सचिन तेंदुलकर (399)
    • 17000 - सचिन तेंदुलकर (424)
    • 18000 - सचिन तेंदुलकर (440)

    ये भी पढ़ें: सरफराज अहमद ने 8 साल बाद बताई Champions Trophy में भारत को हराने की असली वजह, क्या पाकिस्तान दोहरा पाएगा कहानी?