AUS vs SA: Dewald brevis ने 41 गेंदों पर जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया में मचाई तबाही, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में शानदार शतक जमाया है। इस शतक के साथ ही ब्रेविस ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ब्रेविस को जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में शानदार शतक जमाया है। जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस के इस शतक से ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की बुरी हालत हो गई और साउथ अफ्रीका सात विकेट खोकर 218 रन बनाने में सफल रही।
ब्रेविस ने इस पारी में जो तूफानी अंदाज दिखाया उसने वाकई में डिविलियर्स की याद दिला दी। इस पारी में उन्होंने जमकर रन बटोरे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हर दांव को बेअसर कर स्कोरबोर्ड को लगातार चलाए रखा। दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला रहा था। फिर भी ब्रेविस ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया और अटैक करते हुए जमकर रन बनाए।
यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Tim David की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में साउथ अफ्रीका को रौंदा
223 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
ब्रेविस ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा आठ छक्के मारते हुए नाबाद 125 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.21 का रहा। कप्तान एडेन मार्करम और रियान रिकलेटन ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश तो की, लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके। 34 के कुल स्कोर पर रिकेलटन 14 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने मार्करम की पारी का अंत कर दिया जिन्होंने 18 रन बनाए।
तब तक ब्रेविस मैदान पर आ गए थे और अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया था। तभी साउथ अफ्रीका ने लुहान डी प्रीटोरियस के रूप में अपना तीसरा विकेट भी खो दिया। वह 10 रन ही बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने ब्रेविस का कुछ साथ दिया। उन्होंने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे। एडम जैम्पा ने उन्हें 183 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया।
The second-quickest T20I hundred from a South African player!
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 12, 2025
Dewald Brevis, take a bow 👏#AUSvSA pic.twitter.com/JOpk3tptGT
रासी वान डर डुसैं, कोर्बिन बोश्च और कगिसो रबाडा ज्यादा देर टिक नहीं सके। डुसें और रबाडा ने पांच-पांच रन बनाए जबकि बोश्च खाता तक नहीं खोल सके।
बना डाले रिकॉर्ड
ये ब्रेविस का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। इसी के साथ ये ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में ब्रेविस ने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने साल 2016 में सिडनी में भारत के खिलाफ 124 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा वह टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। ब्रेविस इसके अलावा टी20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह टी20 में शत जमाने वाले सबसे युवा साउथ अफ्रीकी भी बन गए हैं।
ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक भी है जो उन्होंने 41 गेंदो पर पूरा किया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है और इस मामले में उन्होंने भारत के ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ा है जिन्होंने साल 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।