Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs ENG 1st ODI: एगर ने हवा में उछलते हुए की ऐसी फील्डिंग की दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, देंखे वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:38 PM (IST)

    यह घटना इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर के दौरान हुई। क्रीज पर डेविड मालन स्ट्राइक पर थे। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। मलान ने एक खूबसूरत शॉट मारा। दर्शकों को लगा की यह 6 रन के लिए बॉउंड्री के पार जाएगी।

    Hero Image
    सिक्स को बचाने के लिए हवा में उछले एश्टन एगर। फोटो ट्विटर।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। एश्टन के उस प्रयास से टीम के लिए कुछ रन बचाए। बॉउंड्री पर खड़े एश्टन एगर ने डेविड मलान के शॉट को छक्का जाने से रोक लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर के दौरान हुई। क्रीज पर डेविड मालन स्ट्राइक पर थे। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। मलान ने एक खूबसूरत शॉट मारा। दर्शकों को लगा कि गेंद बॉउंड्री के बाहर 6 रन के लिए जाएगी, लेकिन एश्टन एगर ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच किया।

    हवा में उछले एश्टन एगर

    एगर को लगा कि वह बॉउंड्री के बाहर है तो हवा में रहते हुए गेंद को बॉउंड्री के अंदर फेंक दिया। एगर के इस प्रयास से ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बचाए। एगर की इस फील्ड से स्टेडियम में बैठे दर्शक हैरान रह गए। बाद तालियों से एगर का स्वागत किया।

    इंग्लैंड ने बनाए 287 रन

    बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर एडिलेड में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन बनाए।

    इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 134 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और एडम जंपा को तीन-तीन विकेट मिले। जबकि, स्टाइनिस और स्टार्क को एक-एक विकेट मिले। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य दिया है।

    यह भी पढ़ेंः NZ vs IND: भुवनेश्वर तोड़ सकते हैं जोशुआ लिटिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में 4 विकेट लेते ही कर देंगे ये कारनामा

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का पूछा हालचाल, ट्विटर पर लिखा- क्या हाल है

    comedy show banner
    comedy show banner