Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का पूछा हालचाल, ट्विटर पर लिखा- क्या हाल है

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:24 PM (IST)

    भारत के स्टार रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं। लंबे समय के बाद 18 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों एक साथ मैदान में खेलते हुए दिख सकते हैं।

    Hero Image
    कुलदीप यादव और युवजवेंद्र चहल। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं। काफी लंबे समय के बाद दोनों एक साथ भारतीय टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं। यह जोड़ी शुक्रवार से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही टी-20 सीरीज में उतरेगी। दोनों ने कुछ साल पहले सीमित ओवरों के प्रारूप में स्पिन जोड़ी के रुप में शानदार प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में खराब फॉर्म के कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह खोनी पड़ी। हालांकि, दोनों ने एक बार फिर वापसी की है। चहल आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 27 विकेट के साथ शीर्ष विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, जबकि कुलदीप यादव ने 14 मैचों में 21 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर थे।

    एक साथ खेलते हुए दिख सकते हैं "कुलचा"

    चहल भारत की 2022 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। अब इन दोनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    सीरीज से पहले चहल का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में चहल ने कुलदीप के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है “क्या हाल है।” यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किक्रेट प्रशंसक इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस भी कुलदीप और चहल की जोड़ी “कुलचा” को मैदान पर एक साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं।

    T20I सीरीज के लिए भारत की टीम

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल , इशान किशन , दीपक हुड्डा , सूर्यकुमार यादव , श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार , उमरान मलिक

    ODI के लिए भारत की टीम

    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , शाहबाज अहमद , युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर , कुलदीप सेन , उमरान मलिक

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I मैच, अपनाएं ये तरीका

    यह भी पढ़ें- ICC T20I Ranking's: सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर कायम, इंग्लैड के बल्लेबाजों को हुआ जबरदस्त फायदा

    comedy show banner
    comedy show banner