Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Ban: फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, ये दिग्गज़ खिलाड़ी नहीं खेलेगा मैच

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Fri, 28 Sep 2018 01:57 PM (IST)

    भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ind vs Ban: फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, ये दिग्गज़ खिलाड़ी नहीं खेलेगा मैच

    अबु धाबी, जेएनएन। एशिया कप में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंची बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले इस टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन चोट के कारण वापस बांग्लादेश लौट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाकिब हुए एशिया कप से बाहर

    शाकिब की उंगली इस साल जनवरी में चोटिल हो गई थी और ये चोट एशिया कप के दौरान बढ़ गई। हसन की उंगली में चोट के कारण उन्हें एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना होना पड़ा। शाकिब का एशिया कप में खेलना संदिग्ध था क्योंकि वह उंगली का ऑपरेशन करवाना चाहते थे लेकिन बोर्ड उन्हें एशिया कप की टीम में चाहता था।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि टीम ने शाकिब को बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतराने की काफी कोशिशें की लेकिन उनकी उंगली में दर्द बढ़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।

    अकरम ने कहा कि, वह चार से छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहेंगे। पिछले कुछ दिनों में उनकी उंगली में दर्द बढ़ गया है और फीजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें मैदान पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन दर्द काफी ज्यादा था। मैं शाकिब का दर्द के साथ पहले चार मैच खेलने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।'

    दो दिग्गज़ों के बिना बांग्लादेश खेलेगी फाइनल 

    शाकिब अल हसन के चोटिल होने से पहले इस टीम के ओपनर तमीम इकबाल भी चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए थे। तमीम इकबाल के बाएं रिस्ट में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें ये चोट मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी थी। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को पुल करते हुए वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया थे। वहां उनका एक्स-रे कराने पर चोट का पता चला था। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें