Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI के खिलाफ चला Ashwin का जादू, खास मामले में हरभजन को छोड़ा पीछे, अपने नाम की एक और उपलब्धि

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 12:51 PM (IST)

    Ashwin become second highest wicket taker of India अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 709 विकेट हो गए हैं जो हरभजन सिंह से दो विकेट ज्यादा है। अश्विन से पहले लिस्ट में केवल एकमात्र महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम है जिन्होंने 953 में विकेट चटकाए हैं।

    Hero Image
    Ashwin become second highest wicket taker of India. image twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashwin second highest wicket taker of India: डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ भारतीय स्पिनर आर अश्विन के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी और 141 रन से मैच अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन की गेंद के आगे कोई भी कैरेबियाई गेंदबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और वेस्टइंडीज की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए। पूरे मैच में उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए, जिसके चलते उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया।

    हरभजन को छोड़ा पीछे-

    ऐसे में अश्विन (Ashwin) भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जी हां, अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन के कारण हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 709 विकेट हो गए हैं, जो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से दो विकेट ज्यादा है।

    इससे पहले अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में अपने करियर के 700 विकेट पूरे किए थे। अश्विन से पहले लिस्ट में केवल एकमात्र महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम है। कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों फॉर्मेट में 953 में विकेट चटकाए हैं। अश्विन अभी इस आंकड़े से काफी दूर हैं।

    मुथैया मुरलीधरन हैं लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर-

    इसके अलावा अगर अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका का दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (M Muralidaran) का नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने करियर के दौरान कुल 1347 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर 1001 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न (SK Warne) और तीसरे नंबर पर 975 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन (JM Anderson) है। चौथे नंबर पर ओवर भारत के अनिल कुंबले का नाम है।