OTD: अनिल कुंबले कभी नहीं भूलेंगे 7 फरवरी का दिन, 26 साल पहले अकेले ही पाकिस्तान को दिखा दिए थे तारे
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए 7 फरवरी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन 26 साल पहले भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने ऐसा इतिहास रचा था जो अब तक या आने वाली कई पीढ़ियां भूल नहीं पाएंगी। यह ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 से 7 फरवरी 1999 के बीच दिल्ली में खेला गया था। कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया आज जहां वेलेंटाइन डे के पहले दिन के जश्न में डूबी है। वहीं, क्रिकेट जगत के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्रिकेट के फैंस के जहन में 7 फरवरी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। इसी तारीख को भारतीय क्रिकेट में बेहद आनोखी घटना घटी जिसने फैंस को दिल खोलकर जश्न मनाने का मौका दिया। इस दिन अनिल कुंबले ने अकेले दम पर पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिए थे।
अगर आप सही समझ रहे तो हां हम साल 1999 में 7 फरवरी को खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की बात कर रहे हैं। इसी टेस्ट मैच की एक पारी में अनिल कुंबले ने पूरे 10 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया था। यह टेस्ट मैच 4 फरवरी से 7 फरवरी के बीच खेला गया था। मैच की दूसरी पारी में दिग्गज भारतीय स्पिनर कुंबले ने पाकिस्तान के दसों बल्लेबाजों को शिकार किया था।
सकलैन मुश्ताक ने की घातक गेंदबाजी
दिल्ली में खेले गए इस मैच में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए। सकलैन मुश्ताक ने पांच शिकार किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई। अनिल कुंबले ने चार विकेट और हरभजन सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
कुंबले ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दूसरी पारी में भारत ने 339 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दिया। सकलैन मुश्ताक ने फिर पांच विकेट लिए। हालांकि, इतिहास अभी लिखा जाना बाकी था। कुल 10 विकेट लेकर मुश्ताक चौड़े हो रहे थे, लेकिन कुंबले ताल ठोकी और एक बाद एक पाकिस्तान की दूसरी पारी में विकेट लेते गए। कुंबले ने जैसे ही सकलैन मुश्ताक का विकेट लिया तो एक नया इतिहास बन गया।
टेस्ट मैच की एक पारी में दस विकेट लेने वाले गेंदबाज
- जिम लेकर (1956)- बनाम ऑस्ट्रेलिया
- अनिल कुंबले (1999)- बनाम पाकिस्तान
- एजाज पटेल (2021)- बनाम भारत
भारत ने भी बनाया था रिकॉर्ड
अनिल कुंबले इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर के बाद टेस्ट की एक पारी में दस विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए थे। कुंबले ने 18.2 ओवर में 37 रन देकर 10 विकेट चटकाए। इसके मदद से भारत ने 1979-80 के बाद से 23 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत दर्ज की। दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। सीरीज में कुल 20 विकेट लेने वाले सकलैन मुश्ताक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।