मिचेल नाम के खिलाड़ी बने आखिरी शिकार, अनिल कुंबले और आर अश्विन के रिटायरमेंट का बना गजब संयोग
अनिल कुंबले और अश्विन के रिटायरमेंट में कुछ गजब के संयोग बने। दरअसल साल 2008 में अनिल कुंबले ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ही रिटायरमेंट का एलान किया था। कुंबले की तरह अश्विन का रिटायरमेंट भी तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद आया है। यह नहीं कुंबले का आखिरी शिकार मिचेल जॉनसन तो अश्विन ने मिचेल मार्श का किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आर अश्विन ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट मैच के बाद अचानक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन के रिटायरमेंट के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का समापन हो गया। अश्विन अनिल कुंबले के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्हीं की ही तरफ संन्यास की घोषणा की।
दरअसल, अनिल कुंबले और अश्विन के रिटायरमेंट में कुछ गजब के संयोग बने। दोनों गेंदबाजों के रिटायरमेंट में भी एक गजब का संयोग देखने को मिला। दरअसल, साल 2008 में अनिल कुंबले ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ही रिटायरमेंट का एलान किया था। कुंबले की तरह अश्विन का रिटायरमेंट भी तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद आया है।
मिचेल नाम के खिलाड़ी बने आखिरी शिकार
यही नहीं, अनिल कुंबले ने अपना आखिरी शिकार मिचेल जॉनसन के रुप में किया था और अश्विन ने भी अपना आखिरी विकेट मिचेल मार्श का झटका। एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने मिचेल मार्श का लिया। ऐसे में अश्विन और कुंबले की आखिरी विकेटों में मिचेल नाम का भी संयोग देखने को मिला। बता दें कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दो टेस्ट मैच में नहीं मिली जगह
गौरतलब हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके बाद तीसरे मैच की प्लेइंग-11 से उन्हें एक बार फिर बाहर कर दिया। इस तरह एडिलेड टेस्ट अश्विन के टेस्ट करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
बारिश से प्रभावित रहा तीसरा टेस्ट मैच
बात दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 260 रनों की सिमट गई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित करते हुए भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 5वें दिन अपनी दूसरी पारी में 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते टी ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। बाद में बारिश तेज हो गई और मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।