Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aayush Singh SMAT: कद की लंबाई ने खेलने का बदला अंदाज, Ayush Singh ने दिल्‍ली के लिए काटा बवाल; इस टीम के बैटर्स पर कहर बनकर टूटे

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 05:06 PM (IST)

    SMAT अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आयुष ने 4 ओवर में एक मेडन सहित चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर अरुणाचल प्रदेश की टी ...और पढ़ें

    Hero Image
    SMAT: आयुष सिंह ने 4 विकेट लेकर अरुणाचल प्रदेश की टीम को किया ढेर

    लोकेश शर्मा, जागरण नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का शानदार मंच दिया है। कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना चुके हैं, जबकि कई अन्य खिलाड़ी इंडिया ए और इंडिया बी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक नाम है दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष सिंह (Aayush Singh) जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है।

    SMAT: आयुष सिंह ने 4 विकेट लेकर अरुणाचल प्रदेश की टीम को किया ढेर

    गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आयुष ने 4 ओवर में एक मेडन सहित चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 90 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कप्तान आयुष बड़ोनी की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए आयुष सिंह को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

    बड़ोनी बनाम हिम्मत की कप्तानी में अंतर

    मैच के बाद आयुष ने कहा,

    "इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसी टीम का हिस्सा हूं, जो मेरे टैलेंट को पहचानती है। कप्तान आयुष बड़ोनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, बड़ोनी आक्रामक कप्तान हैं, जो गेंदबाजों को स्वतंत्रता के साथ प्रदर्शन करने का मौका देते हैं। हमारे कोच शरणदीप सिंह भी यही चाहते हैं कि मैं अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करूं।"

    उन्होंने हिम्मत सिंह और बड़ोनी की कप्तानी में अंतर बताते हुए कहा, हिम्मत शांत स्वभाव के कप्तान हैं, जबकि बड़ोनी के नेतृत्व में टीम अधिक सफल हो रही है।

    बल्लेबाज से बने गेंदबाज

    आयुष के पिता दीपक सैनी ने बताया कि वह बचपन में बल्लेबाजी किया करते थे। लेकिन जब उनके कोच तारिक सिन्हा ने उनकी लंबाई देखी तो उन्होंने आयुष को गेंदबाज बनने की सलाह दी। कोच की सलाह मानते हुए आयुष ने बल्लेबाजी छोड़कर तेज गेंदबाज बनने का फैसला किया। 2024 की दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों रहे। उन्होंने एक मुकाबले में पांच विकेट भी चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दिल्ली की टीम में जगह मिली।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने दोहराया उर्विल पटेल वाला कारनामा, महज 7 दिनों के अंदर दूसरी बार तबाह हुआ पंत का रिकॉर्ड

    आईपीएल में पंजाब और लखनऊ के नेट बॉलर रहे

    आयुष ने 2022 में पंजाब किंग्स और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के नेट गेंदबाज के रूप में काम किया। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार लगभग 140 किमी/घंटा है। आयुष के पिता ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बाहरी दुनिया से खुद को अलग कर लिया है। मैदान के बाहर उनके बहुत कम साथी हैं। उनका पूरा फोकस अपने खेल को बेहतर बनाने पर है।

    दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम ने ग्रुप सी में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने सात में से छह मुकाबले जीतकर 24 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। टीम ने उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश को हराया जबकि झारखंड के खिलाफ उसे एकमात्र हार मिली। अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराकर दिल्ली ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नए कप्तान आयुष बड़ोनी की अगुवाई में टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aayush singh (@aayush2111singh)