Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब तक धोनी हैं तब तक मुमकिन नहीं', Zaheer Khan ने माही को लेकर दिया बड़ा बयान, भौंचक्‍का रह गया LSG खेमा

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 04:15 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया है। जहीर आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं और उनकी कोशिश होगी कि वह टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं। हालांकि एक बात को लेकर जहीर ने माना कि धोनी जब तक हैं तब तक कुछ काम मुमकिन नहीं है क्योंकि लोग उन्हें बहुत चाहते हैं।

    Hero Image
    जहीर खान ने धोनी को लेकर दिया बड़ बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर हैं। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसमें ऐसा कुछ कह दिया कि फ्रेंचाइजी के मालिकों को दर्द होगा। उन्होंने एमएस धोनी का नाम लेकर ऐसी सच्चाई बयां की जो लखनऊ फ्रेंचाइजी के कई लोगों को चुभ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और उनके फैंस माही को खेलता देखने के लिए पूरे आईपीएल सीजन का इंतजार करते हैं। आईपीएल आते ही धोनी के फैंस का जमावड़ा हर स्टेडियम में दिखने लगता है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: जहीर खान ने Mayank Yadav की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, लखनऊ सुपरजायंट्स की रणनीति का किया खुलासा

    'धोनी के रहने तक मुमकिन नहीं'

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर से जब पूछा गया कि चेन्नई की टीम जब भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आती है तो पीला समंदर दिखता है तो क्या इस बार इस स्टेडियम में नीला समंदर (लखनऊ की जर्सी का रंग) दिख सकता है? इस पर जहीर ने कहा, "जब तक एमएस धोनी है तब तक ये मुमकिन नहीं। पीला रंग हर स्टेडियम में दिखेगा। ऐसा ही रहेगा। वह काफी लोग पसंद करते हैं। जब तक वो खेल रहे हैं ये ऐसा ही रहने वाला है।"

    ये हाल सिर्फ लखनऊ का नहीं है बल्कि हर जगह का है। चेन्नई की टीम जिस भी स्टेडियम में खेलने पहुंचे वहां स्थानीय टीम के फैंस से ज्यादा चेन्नई के फैंस होते हैं जो धोनी के लिए स्टेडियम में आए होते हैं।

    लखनऊ में दिख था रंग

    पिछले साल 14 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में चेन्नई की टीम का मैच था। केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे और ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की। लेकिन पूरे स्टेडियम में धोनी के नाम की धूम थी और नीली जर्सी से ज्यादा फैंस पीली जर्सी पहनकर आए थे।

    यह भी पढ़ें- 'युवराज की शादी में पता चल जाता इसलिए....' Sagarika Ghatge ने बताया कैसी थी Zaheer और उनके पिता की पहली मुलाकात