IPL 2025: जहीर खान ने Mayank Yadav की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, लखनऊ सुपरजायंट्स की रणनीति का किया खुलासा
लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर जहीर खान ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। इसके साथ ही जहीर खान ने बताया कि आगामी सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम किस रणनीति के साथ मैदान संभालेगी। एलएसजी की टीम एक सप्ताह से इकाना स्टेडियम पर अभ्यास कर रही है। उसे अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

विकास मिश्र, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम एक सप्ताह से घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में पसीना बहा रही है।
एलएसजी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन उसके समाने तेज गेंदबाजी आक्रमण इस बार भी कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। हालांकि, टीम के मेंटर जहीर खान ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में इस बात से इन्कार किया है। उनका का मानना है कि सभी टीमों के पास मजबूत विकल्प है।
जल्दी फिट हो सकते हैं मयंक
टीम प्रबंधन मयंक यादव पर नजर बनाए हुए। हम एनसीए के संपर्क में हैं। मुझे लगता है कि वह लखनऊ में एक अप्रैल को होने वाले मैच तक फिट हो सकते हैं। जहीर खान ने कहा, मयंक अहम खिलाड़ी हैं। उनकी वापसी से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, लेकिन एनसीए की संस्तुति के बाद ही हम कोई आधिकारिक बयान दे सकते हैं।
मयंक तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने नेट पर गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। सिर्फ एलएसजी ही नहीं, अन्य टीमें भी खिलाड़ियों की चोट का सामना कर रही हैं, लेकिन सभी के पास बैकअप मौजूद है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स का तेज गेंदबाजी आक्रमण साधारण, Shardul Thakur आए तो अच्छा होगा; रैना ने किया विश्लेषण
पंत ने बदला ड्रेसिंग रूम का माहौल
आगामी सत्र में टीम की रणनीति के सवाल पर जहीर खान ने कहा, 'सच कहूं तो ऋषभ पंत ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल दिया है। पंत जिस तरह मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, उसी तरह टीम के सदस्यों को भी खुलकर खेलने की वकालत करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि जब आपका कप्तान आक्रामक दृष्टिकोण रखता हो तो पूरी टीम का मनोबल बढ़ जाता है और ऐसे में खिताब जीतने की संभावना बढ़ती है।' मयंक के अलावा आकाश दीप, मोहसिन खान और आवेश खान की चोट पर भी संशय बरकरार है।
सीएम योगी से सीखें टीम प्रबंधन
जहीर खान के मुताबिक, दो दिन पहले टीम के मालिक संजीव गोयनका समेत सभी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके पहले मैं करीब वर्ष 2000 से कई बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुका हूं। ग्रीनपार्क में भी कोई मैच खेलना होता था तो लखनऊ से ही होकर जाते थे, लेकिन वर्तमान समय का यूपी काफी बदल गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।