Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'कुछ भी गारंटी नहीं है', भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, मैच को बताया खास

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 10:54 AM (IST)

    युवराज सिंह ने जियो हॉटस्टार के ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स शो में कहा कोई भी प्रारूप हो भारत-पाकिस्तान का खेल हमेशा फाइनल जैसा लगता है- चाहे वह ग्रुप मैच हो सेमीफाइनल हो या चैंपियनशिप हो। दबाव बहुत ज्यादा होता है। आप हारना नहीं चाहते क्योंकि इससे टूर्नामेंट का माहौल बनता है। जीतने से गति और आत्मविश्वास बढ़ता है। मैच बेहद खास है।

    Hero Image
    युवराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया बेहद खास। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच अक्सर होने वाली लड़ाइयों के कारण इस मुकाबले को काफी चर्चा हो रही है। पिछली बार दोनों टीमें जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में भिड़ी थीं। भारत ने एक करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को छह रन से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के मैच से पहले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह उन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं जो भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कई रोमांचक मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। चाहे वह टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल हो, विश्व कप 2011 का सेमीफाइनल हो या चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल, हर इवेंट में यह ऑलराउंडर सबसे आगे रहा। प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब दोनों देश मिलते हैं तो 'कुछ भी गारंटी नहीं होती', हर मैच फाइनल जैसा होता है।'

    कुछ गारंटी नहीं है

    युवराज सिंह ने जियो हॉटस्टार के 'ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स' शो में कहा, 'कोई भी प्रारूप हो, भारत-पाकिस्तान का खेल हमेशा फाइनल जैसा लगता है- चाहे वह ग्रुप मैच हो, सेमीफाइनल हो या चैंपियनशिप हो। दबाव बहुत ज्यादा होता है। आप हारना नहीं चाहते क्योंकि इससे टूर्नामेंट का माहौल बनता है। जीतने से गति और आत्मविश्वास बढ़ता है। मुझे याद है कि पिछली बार जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, तो हमने पहले गेम में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन उन्होंने हमें फाइनल में हरा दिया था। इसलिए, कुछ भी गारंटी नहीं है, लेकिन इतने बड़े मंच पर जीत के साथ शुरुआत करना, जब पूरी दुनिया देख रही हो, बहुत महत्वपूर्ण है।'

    युवराज ने खेली थी धमाकेदार पारी

    युवराज सिंह की बात करें तो, कैंसर के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने के बाद, उन्होंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ लीग गेम में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 32 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। बारिश से प्रभावित इस मैच को भारत ने डीएलएस के बाद 124 रनों से जीत लिया। युवराज को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान, धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: विजयी आगाज के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंचा भारत, इस मामले में प्वाइंट्स टेबल में रह गया पीछे