Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: किसके कहने पर यशस्वी ने जड़ा शतक, शतकवीर ने खुद किया खुलासा; स्टेडियम की बालकनी से मिला खास संदेश

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:24 PM (IST)

    टीम इंडिया के पू्र्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को देखने पहुंचे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के तीसरे दिन का खेल उन्होंने देखा। जब यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया तो रोहित बालकनी में खड़े होकर देख रहे थे।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल ने पांचवें टेस्ट में जड़ा शतक। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया। इस दौरान रोहित शर्मा स्टेडियम की बालकनी में मौजूद थे। वह पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्टैंड्स में मैच देखने पहुंचे थे। मैच के बाद यशस्वी ने खुलासा किया कि उनके पूर्व जोड़ीदार और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से क्या मैसेज मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के पू्र्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को देखने पहुंचे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के तीसरे दिन का खेल उन्होंने देखा। जब यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया तो रोहित बालकनी में खड़े होकर देख रहे थे।

    खेलते रहने का मिला मैसेज

    जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान मिलने तीन जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने भारत के लिए चौथा विदेशी टेस्ट शतक बनाया। दिन के खेल के बाद जायसवाल ने बताया कि रोहित ने उन्हें 'खेलते रहने' के लिए कहा था। जायसवाल ने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें खेलते देख हाय बोला था।

    सीनियर से मिला अनुभव

    यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें हाय कहा। उन्होंने मुझे खेलते रहने का मैसेज दिया। मुझे लगता है कि आपको अपने खेल की योजना बनानी चाहिए। मुझे अपने खेल, अपनी पारी की योजना बनानी चाहिए कि मेरे शॉट्स कहां हैं और मैं कहां रन बनाने जा रहा हूं।

    'मुझे ये मैसेज मिलते रहते हैं'

    जायसवाल ने आगे कहा, इसलिए निश्चित रूप से मुझे ये मैसेज मिलते रहते हैं और रोहित भाई, विराट भाई के साथ खेलते हुए मुझे बहुत मदद मिली है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जो किया है, कैसे तैयारी की है, यह देखकर मुझे बहुत मदद मिली है।

    गौरतलब हो कि 23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल और बाकी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेला है। इन अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति ने न केवल उनके खेल को बदलने में मदद की है, बल्कि उन्हें एक व्यक्ति के रूप में भी बेहतर बनने का मौका मिला।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल फिर भी सुनील गावस्कर ने कप्तान को दिया खास तोहफा