Asia Cup के लिए नहीं सेलेक्ट होने पर Yashasvi Jaiswal ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - 'जब मेरा समय आएगा...'
भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2025 में व्यस्त है। इस स्क्वाड में विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल जगह नहीं बना सके। यशस्वी ने एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। यशस्वी ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन पर ध्यान लगा रहे हैं और सेलेक्शन उनके हाथ में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि टीम चयन के फैसले टीम संयोजन के मुताबिक लिए जाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए जब भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गई, तब उसमें एक विस्फोटक ओपनर का नाम नदारद था। यशस्वी जायसवाल का सेलेक्शन नहीं हुआ था, जिस पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच काफी बहस हुई थी।
शुभमन गिल की उप-कप्तान के रूप में वापसी हुई और अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए। ऐसे में 23 साल के यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन शानदार है।
जायसवाल ने क्या कहा
यशस्वी जायसवाल ने एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो शांत और एकाग्र हैं। जायसवाल ने कहा, 'मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा। यह चयनकर्ताओं के हाथों में हैं। टीम संयोजन के मुताबिक फैसले लिए जाते हैं। मैं वो करूंगा, जो कर सकता हूं।'
जायसवाल के आंकड़े उनकी प्रतिभा को साबित करते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन प्रभावी है। उन्होंने 24 मैचों में 50.20 की औसत से 2209 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
जायसवाल कैसे रहते हैं मोटिवेटेड?
एशिया कप में नहीं चुने के बावजूद यशस्वी जायसवाल खुद को कैसे मोटिवेटेड रखते हैं? भारतीय ओपनर ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में कहा, 'जब मेरा समय आएगा, तो चीजें अपने आप सही होंगी। मैं खुद पर काम कर रहा हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं कुछ बड़ा करूंगा। मैं कभी नहीं रुकुंगा और बस कड़ी मेहनत करूंगा।'
सबसे विशेष पल
यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान अपने सबसे यादगार पल के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर माता-पिता के सामने शतक जमाना सबसे खास पल रहा। 23 साल के यशस्वी ने कहा, 'वो मेरे लिए सबसे खाल पल था।'
वर्ल्ड कप जीतना सपना
यशस्वी जायसवाल ने टीम की आकांक्षओं के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा सपना टीम को वर्ल्ड कप खिताब दिलाना है। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब विशेष था। जब हम भारत लौटे तो शानदार स्वागत हुआ।'
यशस्वी जायसवाल अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Asia Cup squad: यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।