Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओह हो! तो ये है Yashasvi Jaiswal के मुंबई से गोवा जाने की असली वजह, युवा क्रिकेटर ने बताई पूरी सच्‍चाई

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:31 AM (IST)

    यशस्‍वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़कर गोवा से जुड़ने का मन बना लिया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखकर मुंबई से गोवा जाने की अनुमति मांगी और उनकी इस मांग को स्‍वीकार कर लिया गया है। 23 साल के यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि वो मुंबई छोड़कर गोवा से क्‍यों खेलना चाहते हैं। जानें उन्‍होंने क्‍या कहा।

    Hero Image
    यशस्‍वी जायसवाल अगले सीजन में गोवा के लिए खेलेंगे (Pic Courtesy - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यशस्‍वी जायसवाल ने अचानक एक फैसला लेकर भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी। जायसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखकर मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने की इच्‍छा जाहिर की, जिसे शासकीय ईकाई ने स्‍वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल के यशस्‍वी जायसवाल 2025-26 सीजन में गोवा का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे जहां उन्‍हें कप्‍तान बनाया जा सकता है। वैसे, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि व्‍यस्‍त अंतरराष्‍ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए यशस्‍वी राज्‍य टीम के लिए कितना समय निकाल पाएंगे।

    जायसवाल का बड़ा खुलासा

    यशस्‍वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का साथ अपनाने के पीछे की वजह बताई। भारतीय क्रिकेटर ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए यह बहुत कठिन फैसला था। मैं आज जो कुछ भी हूं, वो मुंबई के कारण हूं। इस शहर ने मुझे बनाया और अपनी पूरी जिंदगी में मैं एमसीए का आभारी रहूंगा।'

    गोवा ने मुझे नया मौका दिया और उन्‍होंने मुझे लीडरशिप का प्रस्‍ताव दिया। मेरा पहला लक्ष्‍य भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है। जब भी मैं राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी से मुक्‍त रहूंगा तो गोवा के लिए खेलूंगा और कोशिश करूंगा कि उनको टूर्नामेंट में आगे तक लेकर जाऊं। मेरी राह में यह महत्‍वपूर्ण मौका था और मैंने इसे ले लिया।

    यह भी पढ़ें: गोल-गप्पे बेचने वाले Yashasvi Jaiswal को जिस मुंबई ने बनाया सुपरस्टार, उसे ही छोड़ने के लिए तैयार स्टार; इस टीम से मिला कप्तानी ऑफर

    यशस्‍वी जायसवाल का आखिरी रणजी मैच

    बता दें कि मुंबई के लिए यशस्‍वी जायसवाल ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दोनों पारियों में क्रमश: 4 और 26 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने निर्देश दिए थे कि अगर खिलाड़ी राष्‍ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हो तो उसे घरेलू क्रिकेट में मैच खेलना होगा। इसी वजह से जायसवाल ने मैच में हिस्‍सा लिया था।

    अधिकारियों ने क्‍या कहा

    एमसीए अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हां यह हैरानीभरी बात थी। यशस्‍वी जायसवाल ने इस बदलाव के बारे में जरूर कुछ सोचा होगा। उन्‍होंने हमसे उन्‍हें रिलीव करने की गुजारिश की और हमने इसे मान लिया।'

    गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शंबा देसाई ने कहा, 'यशस्‍वी जायसवाल हमारे लिए खेलना चाहते हैं और हम उनका स्‍वागत करते हैं। वो अगले सीजन से हमारे लिए खेलेंगे।'

    जायसवाल ऐसे तीसरे क्रिकेटर

    यशस्‍वी जायसवाल मुंबई से गोवा जाने वाले मुंबई के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा के लिए एनओसी ले चुके हैं। लाड और तेंदुलकर 2022-23 सीजन से पहले गोवा से जुड़े थे। सिद्धेश लाड कूलिंग ऑफ पीरियड के बाद पिछले सीजन में मुंबई लौट आए।

    यह भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का शेड्यूल, ढाई महीने में 12 मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम