Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dale Steyn ने World Cup 2023 Final के लिए चुनी अपनी 2 पसंदीदा टीमें, South Africa पर कही दिल की बात

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 06:50 PM (IST)

    वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब एक हफ्ते का समय बाकी रहता है। भारत की मेजबानी में मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसके लिए सभी टीमें भारत ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल मैच, Dale Steyn की भविष्यवाणी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Dale Steyn Prediction World Cup 2023 Finalist Teams: वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब एक हफ्ते का समय बाकी रहता है। भारत की मेजबानी में मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच फाइनल लिस्ट टीमों को लेकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने अपनी फाइनललिस्ट टीमें चुनी हैं। आइए जानते हैं डेल स्टेन ने किन दो टीमों को फाइनल लिस्ट के रूप में चुना हैं।

    इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल मैच, Dale Steyn की भविष्यवाणी

    दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि यह काफी मुश्किल है, आप जानते हैं कि मेरा दिल चाहता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे। मैं चाहूंगा कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे, उसके कई खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं, वे इंडिया में रेगुलर क्रिकेट खेलते रहते हैं।

    टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं, जो यहां की कंडीशन जानते हैं और अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और फिर कगिसो रबाडा है, जो काफी समय से इंडिया में गेंदबाजी कर चुके हैं। मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में भारत और इंग्लैंड टीम पहुंचेगी। मेरा दिल चाहता है साउथ अफ्रीका और भारत के बीच विश्व कप का फाइनल मैच हो।

    इसके साथ ही इरफान पठान ने कहा कि देखिए आप इंग्लैंड को फाइनल खेलने के प्रबल दावेदार से हटा नहीं सकते हैं, क्योंकि सब जानते है उनकी टीम कितनी मजबूत है और जिस तरह से वह अपने ऑलराउंडर्स के साथ खेल रहा है मेरा दिल कहता है कि साउथ अफ्रीका इस विश्व कप में शानदार करेगा और फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा।