Yashasvi Jaiswal से क्यों बार-बार छूट रहे कैच? पूर्व क्रिकेटर ने बताया ऐसा कारण; जिस पर किसी का ध्यान जाना मुश्किल
Mohammed Kaif on Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में टीम इंडिया की हार की वजह खराब फील्डिंग रही। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में कुल 4 कैच टपका दिए। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनसे कैच ड्रॉप हो जाने की वजह बताई।
Yashasvi Jaiswal से क्यों बार-बार छूट रहे कैच?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Kaif on Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों को मिलाकर 5 शतक जड़े थे, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मैच में मिली हार में सबसे बड़ी कमजोरी टीम इंडिया की खराब फील्डिंग रही, जहां पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 4 कैच छोड़े और कंगारू बैटर्स ने भारत के खिलाफ खूब रन बनाए।
फील्डिंग में कैच छोड़ने की वजह से यशस्वी को ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कारण बताया है कि क्यों यशस्वी से बार-बार कैच छूट रहे हैं।
Mohammed Kaif ने बताया Yashasvi Jaiswal से क्यों छूट रहे कैच?
दरअसल, मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif), जो कि भारत के बेहतरीन फील्डर्स में से एक रहे। उन्होंने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट में बार-बार कैच ड्रॉप होने के पीछे की वजह बताई। यशस्वी ने लीड्स टेस्ट में कुल 4 कैच टपकाए, जिसकी वजह से भारत को बेहद नुकसान हुआ, जबकि मेजबान टीम ने 371 रन पांचवें दिन के खेल में चेज कर लिए।
मोहम्मद कैफ के अनुसार, यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ने का मुख्य कारण उनके हाथों पर बंधी स्ट्रैप है। उनका मानना है कि ड्यूक गेंद से अभ्यास करते समय चोट लगने पर खिलाड़ी अक्सर स्ट्रैप बांध लेते हैं।
कैफ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,
यशस्वी जायसवाल इतने कैच क्यों छोड़ रहे हैं। हम ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस करते हैं। वहां मौसम ठंडा है और जब हमें हाथ पर चोट लगती है तो हम पट्टी लगा लेते हैं। ऐसी स्थिति में उंगलियां जकड़ जाती हैं और उनका फ्री मूवमेंट नहीं हो पाता। आप कैच नहीं पकड़ पाते क्योंकि पट्टी बांधी रहती है। पट्टी स्पॉन्ज का काम करती है। जैसे ही गेंद यहां गिरेगी, यह स्पॉन्ड का काम करेगी। गेंद उस पर लगकर बाउंस के साथ बाहर निकल जाएगी।
यशस्वी जायसवाल
Why is Yashasvi Jaiswal dropping catches? The reason could be the band on his palm. Listen. pic.twitter.com/FP1O8xFwQj
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 25, 2025
अगर बात करें लीड्स टेस्ट की तो पहली पारी में ओली पोप ने बुमराह की गेंद को स्लिप कॉर्डन से निकालने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर जायसवाल की तरफ गई। इस दौरान जायसवाल गेंद को पकड़ नहीं पाए और वह उनके कलाई से टकराकर गिर गई। पोप ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 106 रन बनाए।
इसके अलावा उसी पारी में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal dropped catches) ने एक और मौका गंवाया, जब ब्रूक ने बुमराह की गेंद को स्लिप्स के पास से खेलने की कोशिश की थी और गेंद चौथे स्लिप पर खड़े जायसवाल के पास गई, लेकिन वह एक सीधा कैच नहीं पकड़ पाए।
इंग्लैंड की दूसरी में भी जायसवाल से ड्रॉप हुए कैच
इंग्लैंड की दूसरी पारी में, मोहम्मद सिराज ने एक बाउंसर फेंकी ,जिस पर जायसवाल डीप से दौड़ते हुए आए और उन्होंने दोनों हाथों से गेंद को पकड़ा, लेकिन वह कैच पूरा नहीं कर पाए। इसका फायदा बेन डकेट ने उठाया और 149 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।