Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sachin Dhas? तेंदुलकर से प्रेरित होकर रखा गया नाम; अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के हीरो की हर तरफ हो रही चर्चा

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 01:07 PM (IST)

    भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात देकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो युवा सचिन दास रहे जिन्‍होंने 95 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से 96 रन बनाए। उन्‍होंने कप्‍तान उदय सहारन के साथ पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी की।

    Hero Image
    सचिन दास ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उम्‍दा पारी खेली (Pic Courtesy - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के युवा बल्‍लेबाज सचिन दास की हर तरफ चर्चा हो रही है। होगी भी क्‍यों नहीं, इस युवा बल्‍लेबाज ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका जो निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन दास ने बेनोनी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से 96 रन बनाए। उन्‍होंने कप्‍तान उदय सहारन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी की।

    सचिन दास जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम 32/4 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहां से सहारन के साथ दास ने शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल हुई।

    यह भी पढ़ें: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, 9वीं बार कटाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट

    कैसे सुर्खियों में आएं दास

    सचिन दास महाराष्‍ट्र के बीड़ में मराठवाड़ा क्षेत्र के हैं। दास को तब पहचान मिली जब 2023 महाराष्‍ट्र प्रीमियर लीग में उन्‍होंने केदार जाधव के नेतृत्‍व वाली कोल्‍कापुर टस्‍कर्स का प्रतिनिधित्‍व किया था। इसके बाद अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में दास ने सुर्खियां बटोरी, जब उन्‍होंने नेपाल के खिलाफ सुपर सिक्‍स मैच में शतक जमाया।

    हालांकि, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवा दास ने दिखाया कि वो इस खेल में कुछ बड़ा करने आए हैं। काफी समझदारी से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले दास की हर तरफ चर्चा हो रही है।

    तेंदुलकर से प्रेरित होकर रखा नाम

    सचिन दास के पिता संजय ने खुलासा किया कि वो सुनील गावस्‍कर और सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक रहे हैं। संजय ने कहा कि उन्‍होंने अपने बेटे का नाम तेंदुलकर से प्रेरित होकर रखा। संजय महाराष्‍ट्र सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में कार्यरत हैं। दास ने 10 नंबर की जर्सी भी इसलिए पहनी है क्‍योंकि वो सचिन तेंदुलकर के बड़े चाहने वाले हैं।

    मैं सुनील गावस्‍कर का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन मैंने अपने बेटे का नाम दूसरे पसंदीदा सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो तेंदुलकर के साथ खुद को जोड़ सकता है। अभी इसकी पीढ़ी गावस्‍कर सर को क्‍या समझेगी? वो नंबर-10 जर्सी इसलिए पहनता है क्‍योंकि तेंदुलकर को बहुत मानता है।

    यह भी पढ़ें: उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बड़े अंतर से पुरानी जोड़‍ियों का पीछे छोड़ा