Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA U19 Semi Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, 9वीं बार कटाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:30 PM (IST)

    भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में 2 विकेट से पटखनी दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इस जीत के साथ ही 9वीं बार अंडर19 विश्व कप के फाइनल में एंटर किया। इस मैच में कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को ये जीत दिलाई।

    Hero Image
    IND vs SA U19 WC 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार पांचवीं बार फाइनल में किया प्रवेश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका (Ind U19 vs SA U19 Semi Final) की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्री प्रीटोरियस का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने मैच में 76 रन बनाए और वह शीर्ष स्कोरर रहे। इसके जवाब में भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई और भारत ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार पांचवीं बार अंडर19 विश्व कप के फाइनल का टिकट कटाया।

    IND vs SA U19: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

    दरअसल, भारतीय टीम ने अंडर19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के टूर्नामेंट में लगातार छठी बार जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने आईससी अंडर19 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया।

    भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, जहां लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। सचिन के बल्ले से 96 रन निकले। वह अपना शतक जड़ने से चूक गए। बता दें कि भारत का ये लगातार दूसरा अंडर19 विश्व कप फाइनल होगा।

    IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 245 रन का लक्ष्य

    पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत को 245 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम ने 46 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने रिचर्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। प्रिटोरियस 102 गेंद में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 76 रन खेल पाए।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम को राजकोट टेस्‍ट से पहले इन प्रमुख कमियों को करना होगा दूर, एक गलती भी पड़ जाएगी भारी

    IND U19 vs SA U19: फाइनल में पाकिस्तान से हो सकती है भारत की जंग

    बता दें कि भारतीय टीम ने सुपर-6 चरण में अपने सभी 5 मुकाबले जीते थे और इसके बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर 6 चरण में 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। 

    अंडर-19 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम विजेता होगी, उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा।