Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर Suryakumar Yadav ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसका था ये फैसला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:03 AM (IST)

    Suryakumar Yadav news in hindi एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह टीम प्रबंधन और बीसीसीआई का फैसला था। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से बढ़कर होती हैं। यादव ने बताया कि टीम भारत सरकार और बीसीसीआई के साथ एकजुट है।

    Hero Image
    No Handshake विवाद पर बोले Suryakumar Yadav

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। Suryakumar Yadav on No Handshake Controversy: एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम ने प्रतिद्वंद्वियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह एक सामूहिक निर्णय था जिसे टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने समर्थन दिया था। यह निश्चित रूप से क्षणिक निर्णय नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Handshake विवाद पर बोले Suryakumar Yadav

    दरअसल, भारत-पाक मैच (India Pakistan No Handshake Controversy) में जैसे ही कप्तान सूर्यकुमार यादव (India Captain Suryakumar Yadav) ने एक छक्के के साथ मुकाबला समाप्त किया, उन्होंने डगआउट की ओर मुड़कर बिना प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की ओर देखे ही चलना शुरू कर दिया।

    पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने साथियों को पारंपरिक हाथ मिलाने के लिए कतार में खड़ा किया और भारतीय डगआउट की ओर आधा रास्ता भी चले गए, लेकिन भारतीय टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सूर्या ने कहा,

    "यह टीम का निर्णय था। हम केवल खेलने आए थे। हमने उन्हें जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। वहीं, टीम शीट नहीं बदलने का निर्णय भी स्टाफ के एक महत्वपूर्ण सदस्य द्वारा लिया गया था, जो पाकिस्तान से संबंधित सभी मामलों पर अपने रुख के बारे में बहुत स्पष्ट हैं, लेकिन हाथ न मिलाने का निर्णय निश्चित रूप से बीसीसीआई द्वारा समर्थन प्राप्त था। हम अपनी सरकार और बीसीसीआई के साथ एकजुट हैं।"

    वहीं, पाकिस्तानी कप्तान मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में नहीं आए। पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने कहा कि हाथ न मिलाने की घटना से निश्चित रूप से कड़वाहट बढ़ गई थी। हेसन ने कहा,

    "हम हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन निराशाजनक विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। हम जिस तरह से खेले उससे निराश हैं लेकिन हम हाथ मिलाना चाहते थे। सलमान का मैच के बाद की प्रस्तुति में नहीं आना उस परिश्चय कारण और प्रभाव था जो हुआ।"

    यह भी पढ़ें- No Handshake Controversy: हाथ नहीं मिलाया तो भड़क उठा पाकिस्तानी कप्तान, क्या Team India पर अब लगेगा जुर्माना?

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कोच Gambhir ने भारत की जीत सेना को की समर्पित, पाकिस्तान की बोलती कर दी बंद